6,6,6,6,6,6.... सूर्या-हेड से भी खतरनाक निकला किवी बल्लेबाज, 36 बॉल पर ही ठोक डाला शतक
Published - 28 Feb 2025, 04:29 AM

Corey Anderson: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कंगारू खिलाड़ी ट्रैविस हेड का नाम आता है तो सामने वाली विपक्षी टीमों के गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. दोनों खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर है. एकदिवसीय क्रिकेट में अपना ही एक अगल भौकाल है. चंद मिनटों में गेम का रूक पलट देते हैं. लेकिन, इस दौरान एक कीवी खिलाड़ी के जज्बे की दात देनी होगी कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी के आस-पास सूर्यकुमार यादव और ट्रैविस हेड का नाम दूर-दूर तक नहीं है.
Corey Anderson ने वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/cC89TNuewbN92qlP2Sog.png)
सृर्यकुमार यादव और ट्रैविस हेड भले ही तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जातो हो. लेकिन, वनडे क्रिकेट में अभी तक सबसे तेज सेचुरी बनाने का करिश्मा नहीं कर पाए हैं. लेकिन, न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जिसका कोरी एंडरसन (Corey Anderson) है. उन्होंने साल 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक इतिहास पारी खेली थी. जिसे आज भी क्रिकेट की दुनिया में याद किया जाता है.
कोरी एंडरसन ने मात्र 36 गेंदों में अपना वनडे शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. कोरी एंडरसन इसी के साथ सबसे तेज शतक बनाने के मामले पर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. जबकि पहले पायदान पर एबी डिविलियर्स है जिन्होंने 31 गेंदों में शतक बनाया था. वहीं तीसरे स्थान पाकिस्तान शाहीद अफरीदी है जिनके बल्ले से 36 गेंदों में श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/27/Ym3pkKSy48D3OuAk8ahc.png)
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के 159 रनों से दी शिकस्त
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को 159 रनों से जीत मिली. इस जीत के हीरों कोरी एंडरसन (Corey Anderson) रहे. उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 131 रनों की पारी खेलकर जीत को सुनिश्चित कर दिया था. उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए.
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 124 रन ही बनाए. इस मैच में कोई भी कैबरियाई बल्लेबाज नहीं चल सका, हालांकि, कप्तान ड्वेन ब्रावो56 रनों की योगदान दिया, लेकिन, अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. अंत में न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 159 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया
यह भी पढ़े: इधर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, उधर रिजवान ने हमेशा के लिए UAE से खेलने का किया फैसला
Tagged:
Suryakuamr Yadav Corey Anderson Travis Head