इधर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ पाकिस्तान, उधर रिजवान ने हमेशा के लिए UAE से खेलने का किया फैसला

Published - 27 Feb 2025, 10:52 AM

cp rizwan , uae cricket team ,  rizwan

Rizwan : चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम भारत से 6 विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फिलहाल, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। एक तरफ, टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के बाद हरी जर्सी वाली टीम की आलोचना हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ रिजवान ने यूएई के लिए खेलना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है मामला

Rizwan ने यूएई के लिए खेलना शुरू किया

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद रिजवान का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था, जहां उनकी टीम खराब खेल रही थी। उन्होंने खराब बल्लेबाजी और कप्तानी भी दिखाई। ऐसे में पाकिस्तान समेत पूरे क्रिकेट जगत में उनकी आलोचना हो रही है। लेकिन यहां हम पाकिस्तान के कप्तान के बारे में नहीं बल्कि यूएई के चुंडांगापोयिल पुथियापुरायिल उर्फ ​​सीपी रिजवान (Rizwan) के बारे में जानकारी देंगे, जो भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म केरल के तेलीचेरी में हुआ था। वे वर्तमान में 36 वर्ष के हैं और यूएई के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं।

ऐसा रहा उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सफर

सीपी रिजवान (Rizwan)लेग स्पिनर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। उन्होंने यूएई के लिए काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने 42 वनडे और 18 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 27 की औसत से 948 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 109 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। अपने करियर में उन्होंने 67 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।18 अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 24 की औसत से 323 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। साथ ही उन्होंने 25 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।

जानें उनकी निजी जिंदगी के बारे में ये बातें

सीपी रिजवान (Rizwan)ने इन मैचों में 2 विकेट भी लिए हैं। केरल में जन्मे रिजवान की निजी जिंदगी की बात करें तो वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेगब्रेक गेंदबाज हैं। वे अपने परिवार के साथ यूएई चले गए। लेकिन पढ़ाई के लिए भारत लौट आए। फिर उन्होंने केरल के लिए अंडर-19 और अंडर-23 क्रिकेट खेला। 2014 में वे वापस यूएई चले गए और जनवरी 2019 में नेपाल के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। एक हफ्ते बाद रिजवान ने टी20 में डेब्यू किया और 2022 में उन्हें टी20 कप्तान बनाया गया।

ये भी पढ़िए :पाकिस्तान अभी भी कर रहा सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, लेकिन बची हैं सिर्फ ये एक शर्त

Tagged:

Champions Trophy UAE Cricket Team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.