Champions Trophy 2025: भारत से 6 विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। फिलहाल उनका आखिरी ग्रुप मैच बचा हुआ है, जो आज यानी 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के नतीजे से किसी भी टीम को कोई फायदा या नुकसान नहीं होने वाला है। क्योंकि दोनों ही पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इसलिए यह मैच महज औपचारिकता मात्र है। बेशक पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। लेकिन उसके पास अभी भी आंशिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने का मौका है। अब वह क्वालीफिकेशन कैसा होगा, आइए जानते हैं।
पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल के लिए कर सकती है क्वालिफाई!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/12/RpireecwpVSuxUAdWXyH.jpg)
मालूम हो कि पाकिस्तान (Pakistan cricket team) भारत के साथ ग्रुप ए में था। इस दौरान उसका पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। इसके बाद दुबई में पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से हुआ। शुरुआती दोनों मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में उसका सफर खत्म हो गया। भारत और न्यूजीलैंड पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। अगर पाकिस्तान के टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने की बात करें तो तार्किक तौर पर उसका क्वालीफाई करना किसी भी तरह से असंभव है। लेकिन अगर न्यूजीलैंड टूर्नामेंट से हट जाता है तो इससे पाकिस्तान को फायदा हो सकता है।
अगर न्यूजीलैंड अपना नाम वापस ले लेता है तो रिजवान की टीम को फायदा हो सकता है!
अगर न्यूजीलैंड सुरक्षा कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच में अपना नाम वापस ले लेता है तो उस स्थिति में पाकिस्तान(Pakistan cricket team) सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। लेकिन इसमें भी एक पेंच है। दरअसल, अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाते हैं। तभी न्यूजीलैंड के हटने के बाद उनके लिए क्वालीफाई करने का मौका हो सकता है। अगर रिजवान की कप्तानी वाली टीम बांग्लादेश से हार जाती है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ जीत
इसलिए पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच हर हाल में जीतना होगा। इसके बाद अगर न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बीच आ रही आतंकी हमले की रिपोर्ट से डर कर नाम वापस लेती है तो ही मेजबान मुल्क के इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के ही चांस होंगे। हालांकि ऐसा कुछ भी होता संभव नहीं दिख रहा है।
नोट: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान के क्वालीफाई करने की ऊपर बताई गई संभावना नामुमकिन है। क्योंकि दोनों टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसलिए ऊपर बताई गई खबर में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। यह सिर्फ प्रशंसकों के कयासों पर आधारित है।
ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,4,4,4...., सिक्सर किंग युवराज सिंह का बढ़तीं उम्र में कमाल, खेली 260 रन की बेमिसाल पारी