इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी गौतम गंभीर की टेंशन, रोहित शर्मा के दो खिलाड़ी हैं वजह
Published - 14 Apr 2025, 11:51 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir : भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी और मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन इस सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ गई है। इसकी वजह रोहित शर्मा के दो भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। अब रोहित के भरोसेमंद खिलाड़ी कौन हैं और कैसे उनकी वजह से गंभीर की टेंशन बढ़ गई है। आइए आपको बताते हैं ये
दो खिलाड़ियों ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन
दरअसल, गौतम गंभीर का टेस्ट क्रिकेट में कोच के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उनकी कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से भारत मौजूदा WTC फाइनल में जगह नहीं बना सका। ऐसे में गंभीर WTC के अपने नए चक्र की शुरुआत इंग्लैंड सीरीज में जीत के साथ करना चाहेंगे। लेकिन उनके लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। खास तौर पर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की वजह से तो बिल्कुल भी नहीं। बता दें कि दोनों फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं और फ्लॉप खेल दिखा रहे हैं
शमी और बुमराह की खराब फॉर्म ने बढ़ाई Gautam Gambhir की टेंशन
यह तो सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रोहित शर्मा के सबसे खतरनाक अटैकर हैं। लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों ही फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं, जो गौतम गंभीर के लिए टेंशन बढ़ाने वाली बात है। सबसे पहले बात करते हैं शमी की, जब से वे चोट से वापस लौटे हैं। उनकी फॉर्म खराब हीं नजर आई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती। लेकिन शमी ने निराश किया। आईपीएल 2025 के इस हालिया मैच में ही उन्होंने अपने ओवरों में खूब रन लुटाए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 75 रन लुटा दिए। वह आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं
दोनों ने अब तक ऐसा प्रदर्शन किया
अगर आईपीएल 2025 में शमी के अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 233 रन भी दिए हैं और उनका औसत भी 46 का रहा है। उनके अलावा अगर जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्हें सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माना जाता है। लेकिन आईपीएल 2025 में उनकी गेंद से भी खूब रन निकल रहे हैं, जब से वह चोट के बाद वापस लौटे हैं। उनका खूब इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने दो मैचों में 9 की इकॉनमी और 73 की औसत से 73 रन देते हुए 1 विकेट लिया है। दोनों दिग्गज गेंदबाजों के खराब आंकड़े इंग्लैंड सीरीज से पहले गौतम गंभीर की टेंशन बढ़ाने वाले हैं।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर