IND vs ENG: आईपीएल 2025 के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि यह डब्ल्यूटीसी के नए दौर की पहली सीरीज होगी, इसलिए भारत हर हाल में अपनी पहली सीरीज जीतना चाहेगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में भी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। इन सबके बीच इंग्लैंड सीरीज से भारतीय टीम से एक खिलाड़ी का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है। अब यह खिलाड़ी कौन है, आइए आपको पहले यह बताते हैं...?
IND vs ENG सीरीज में टीम इंडिया से कटा इस खिलाड़ी का पत्ता!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/hPY9ilTO5BqWubAZGL7J.jpg)
दरअसल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना तय था। क्योंकि वह भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक हैं। साथ ही उन्हें विदेशी धरती पर खेलने का भी काफी अनुभव है। लेकिन हाल की परिस्थितियों को देखते हुए शमी को इंग्लैंड सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इसकी वजह आईपीएल 2025 में उनका खराब प्रदर्शन और खराब लय में होना है।
IND vs ENG मोहम्मद शमी का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चयन मुश्किल
मालूम हो कि लंबी चोट के बाद फरवरी में उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की थी। चोट के बाद वापसी करते ही शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी खेली। लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो तेजी या धार नहीं दिखी जिसके लिए वो जाने जाते हैं। बेशक भारत ने ये ट्रॉफी जीती लेकिन शमी का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 5 मैचों में 25 की औसत और 5 की इकॉनमी से 9 विकेट लिए और इन मैचों में उन्होंने 233 रन दिए।
शमी आईपीएल 2025 में बेहद खराब खेल दिखा रहे
सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी में ही नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में भी शमी का प्रदर्शन उतना खराब और लय में नहीं दिख रहा है। उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यहां 233 रन भी दिए हैं और उनका औसत भी 46 का रहा है। ये आंकड़े खुद इस बात की गवाही दे रहे हैं कि शमी का इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम (IND vs ENG) में शायद ही चयन हो
यह भी पढ़िए : CSK के अंदर चल रहा गृह युद्ध, अब धोनी से भिड़े रूतुराज गायकवाड़, ड्रेसिंग रूम में चल रही भयंकर लड़ाई की स्टोरी आई सामने!