Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2025 में सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। यह टीम अपने शुरुआती 6 मुकाबले में से पांच हार चुकी है। सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम के अंदर के माहौल में कुछ ठीक नहीं है। ऐसा ऋतुराज गायकवाड द्वारा एमएस धोनी को लेकर किए गए एक वाक्य से पता लग रहा है। क्या है मामला लिए पहले यह जान लेते हैं...?
Ruturaj Gaikwad ने किया सोशल मीडिया पर धोनी उनफॉलो
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/11/RPOR9mYfeNJDO107OYxA.png)
दरअसल ऋतुराज गायकवाड चोटिल होने के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। वह राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान हाथ में चोट लगने से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अब चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को दे दी हैं। धोनी के कप्तान बनने के कुछ मिनट बाद ही एक खबर आई, आई जिसके चलते ऐसे कयास लगाए जाने लगे की धोनी और ऋतुराज के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/13/HHBBEXQwHOhK4WFgyW2k.jpg)
Ruturaj Gaikwad ट्रेनिंग सेशन में दिए दिखाई
खबर है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने एस धोनी को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। यह खबर तब आई है जब सीएसके ने एक बार फिर से धोनी को कप्तान बनाया। बताते चलें कि जब हेड कोच स्टाफिंग फ्लेमिंगम ने ने यह ऐलान किया था कि ऋतुराज हाथ में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इस घोषणा के कुछ ही घंटों बाद CSK के एक ट्रेनिंग सेशन में ऋतुराज गायकवाड़ को दाहिने हाथ से फुटबॉल घुमाते देखा गया. यह वही हाथ था जो फ्रैक्चर बताया जा रहा था.
Ruturaj Gaikwad की चोट पर आकाश चोपड़ा ने जताई हैरानी
कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने जियोहॉटस्टार पर ऑन-एयर कहा, 'अगर उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है तो वह गेंद को कैसे संभाल सकते हैं? यह समझ में नहीं आ रहा है।' इसके बाद अब यह खबर आई है कि ऋतुराज ने धोनी को अनफॉलो कर दिया है तो ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा ने और तूल पकड़ लिया है
यह भी पढ़िए: VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने IPL को बनाया जंग का मैदान, Travis Head ने ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस से लिया पंगा