इंडिया ए में शामिल केएल राहुल के इस दोस्त ने किया शानदार प्रदर्शन, तो खुद गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट में दे सकते हैं मौका

Published - 18 May 2025, 04:07 PM | Updated - 18 May 2025, 04:12 PM

Gautam Gambhir ,  KL Rahul,  Karun Nair,  team india

Gautam Gambhir: बीसीसीआई ने केएल राहुल के दोस्त को इंडिया ए टीम में मौका दिया है। अगर वह इस दौरान अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो पूरी संभावना है कि गौतम गंभीर उन्हें सीनियर भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं। सीनियर टीम का चयन अभी नहीं हुआ है

पूरी उम्मीद है कि बीसीसीआई जल्द ही इस टीम की घोषणा कर सकता है। इंडिया ए में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिल सकती है। इनमें राहुल के दोस्त भी शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कौन हैं...?

केएल राहुल के दोस्त को Gautam Gambhir दे सकते हैं मौका

Gautam Gambhir

केएल राहुल (Kl Rahul) और करुण नायर (Karun Nair) पहले घरेलू टीम कर्नाटक के लिए एक साथ खेलते थे। लेकिन इस टीम के साथ उनका कुछ विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने विदर्भ की राह पकड़ ली। फिर वहीं से वह अपना घरेलू क्रिकेट खेलते रहे। अब उनकी टीम इंडिया में वापसी हो गई है।

उन्हें करीब 8 साल बाद भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला है। ऐसे में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी जरूर करना चाहेंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें हर हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। तभी गौतम गंभीर( Gautam Gambhir) उन्हें मौका दे सकते हैं

करुण नायर को Gautam Gambhir का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना होगा

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की जगह इंडिया ए से देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया था, जब गिल चोटिल हो गए थे। तब देवदत्त ने सीनियर टीम में कुछ मैच खेले थे। ऐसे में करुण नायर को भी यही करना होगा वह अपने प्रदर्शन से गौतम गंभीर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें। इसके बाद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तय है।

ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में करुण नायक का प्रदर्शन

अगर घरेलू क्रिकेट (Gautam Gambhir ) में करुण नायर के प्रदर्शन की बात करें तो 31 वर्षीय नायर ने घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी के आठ मैचों में 779 रन बनाए थे, जिसमें पांच शतक शामिल थे।

करुण ने इस दौरान लगातार चार मैचों में शतक जड़े थे। रणजी ट्रॉफी में करुण ने नौ मैचों में 863 रन बनाए थे, जिसमें फाइनल में केरल के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। विदर्भ ने केरल को हराकर खिताब जीता।


ये भी पढ़िए : Gautam Gambhir इंग्लैंड दौरे से पहले कर रहे तीर्थ स्थलों की यात्रा

ये भी पढिए : क्या विराट-रोहित शर्मा को Gautam Gambhir देंगे फेयरवेल

Tagged:

indian cricket team team india Gautam Gambhir kl rahul karun nair