न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में पसरा मातम, दिग्गज क्रिकेटर डेविड ट्रिस्ट की अचानक हुई मौत, मातम मना रहे खिलाड़ी

Published - 30 May 2025, 02:51 PM | Updated - 30 May 2025, 02:56 PM

Untitled Design 2025 05 30T143413 065

New Zealand cricket team : IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में शोक पसर गया है। क्योंकि न्यूजीलैंड के एक दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया है। यह कोई और नहीं बल्कि पूर्व कीवी कोच डेविड ट्रिस्ट हैं, जिन्होंने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को एक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी है। उन्होंने दुख भी जताया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है...?

New Zealand cricket team के पूर्व कोच David Trist का निधन

 New Zealand cricket team , David Trist , New Zealand Cricket Board
New Zealand cricket team , David Trist , New Zealand Cricket Board

आपको बता दें कि डेविड ट्रिस्ट (David Trist) का 77 साल की उम्र में क्राइस्टचर्च में निधन हो गया। इस दिग्गज को खिलाड़ी से ज्यादा कोचिंग के लिए जाना जाता था। क्योंकि उनकी कोचिंग में कीवी टीम ने (New Zealand cricket team) साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वे 1999 से 2001 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कोच रहे। कीवी टीम ने यह खिताब भारत के खिलाफ जीता था। न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराया था, जिसमें क्रिस केर्न्स ने नाबाद शतक लगाया था।

NZC ने David Trist के निधन पर जताया शोक

NZC (New Zealand Cricket Board) ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,

"NZC को ब्लैककैप्स के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट के निधन की पुष्टि करते हुए गहरा दुख हो रहा है, जिनका कल क्राइस्टचर्च में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कैंटरबरी और न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team)के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड ने 1999 से 2001 तक ब्लैककैप्स को कोचिंग दी, जिस दौरान उन्होंने नैरोबी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती। NZC डेविड के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।"

ऐसा था David Trist का क्रिकेट सफर

अगर न्यूजीलैंड (New Zealand cricket team) के डेविड ट्रिस्ट की बात करें तो बतौर खिलाड़ी डेविड ट्रिस्ट का करियर सिर्फ 30 मैचों का रहा। उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैच जबकि 6 लिस्ट ए मैच खेले। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 267 रन बनाने के अलावा 57 विकेट लिए।

वहीं लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 19 रन बनाए और 10 विकेट लिए। लेकिन उनकी असली पहचान कोचिंग से मिली, जिसमें वे सफल रहे। न्यूजीलैंड से पहले वह दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और हांगकांग में भी कोचिंग कर चुके हैं।


ये भी पढिए : Suyash Sharma ने RCB को फाइनल में पहुंचाने के बाद तोड़ी चुप्पी


Tagged:

New Zealand cricket team David Trist David Trist Dies New Zealand Cricket Board