"दो भाई और दोनों तबाही..." विराट-देवदत्त की अर्धशतकीय पारी के मुरीद हुए फैंस, तारीफ़ों के बांधे पुल

Published - 24 Apr 2025, 03:49 PM

Virat kohli (43)

Virat Kohli: वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 42वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच टक्कर हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन बनाए। विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल की तूफ़ानी पारी की बदौलत टीम यह स्कोर हासिल कर पाई, जिसके चलते क्रिकेट फैंस ने इन दोनों खिलाड़ियों की खूब तारीफ की।

विराट कोहली के बल्ले ने मचाई तबहाई

virat kohli and Devdutt Padikkal

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने राजस्थान रॉयल्स को चुनौती दी। टॉस जीतकर रियान पराग (Riyan Parag) ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बैटिंग करते हुए मेजबान टीम 205 रन का स्कोर हासिल कर पाई। विराट कोहली और फिल साल्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रन बनाए। 6.4 ओवर में वानिंदु हसरंगा में फिल साल्ट के आउट हो जाने के बाद देवदत्त पादिकल ने विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।

देवदत्त पाडिक्कल ने जड़ा अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धुनाई कर विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल ने दूसरे विकेट के लिए संयुक्त 95 रन बनाए। 15.1 ओवर में जोफ्रा आर्चर ने किंग कोहली का विकेट झटक टीम को बड़ी सफलता दिलाई। इसी के साथ वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए। उनके बल्ले से 42 गेंदों पर 70 रन निकले, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं। इसके अगले ओवर में देवदत्त पाडिक्कल ने भी अपना विकेट गंवा दिया। 27 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 50 रन का योगदान दिया।

RCB ने बनाए इतने रन

विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल के आउट हो जाने के बाद टिम डेविड ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया। उन्होंने 153.33 के स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 23 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार एक रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट झटकी। वानिंदु हसरंगा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की।

विराट कोहली-देवदत्त पाडिक्कल की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: 'वो जो कर रहे हैं किसी के बस की..' रोहित शर्मा के फैन हो गए ट्रेंट बोल्ट, जीत के बाद तारीफ में दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे ने दिखाई असली ताकत, पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को दिया बड़ा जख्म, भूल नहीं पाएंगे खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli devdutt padikkal IPL 2025 RCB vs RR
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर