Ajit Agarkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए बीती रात सोमवार 20 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया. इस सीरीज में रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं इस सीरीज के लिए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान और ऋतुराज गायकवाड़ को उप्तान के तौर पर चुना गया है. लेकिन, इस बार भी जिन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद की जा रही थी उन्हें अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया. ऐसे ही दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है.
Sanju Samson फिर बनें बलि का बकरा
Sanju Samson
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से भी एक बार फिर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की चयन समिति ने नजरअंदाज कर दिया है. जबकि कई युवा प्लेयर की टीम में वापसी हुई है. लेकिन बावजूद इसके कि संजू के एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार आंकड़े हैं. उन्हें इस श्रृंखला में भाव तक नहीं दिया गया है.
उन्होंने भारत के लिए 13 वनडे मैच की 12 पारियों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं. हालांकि टी20 में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन उन्हें खुद को साबित करने के इतने मौके भी नहीं दिए गए हैं. हालांकि इस सीरीज में उनके चुने जाने की संभावनाए थीं. लेकिन फैंस के दिल को एक बार फिर बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने तोड़ दिया है.
Yuzvendra Chahal के साथ हुई नाइंसाफी
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि चहल का इस प्रारुप में दमदार गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारत के लिए 80 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 8 की इकोनॉमी से 96 विकेट अपने नाम किए हैं.
इस दौरान वह 2 बार 4 और 1 बार 5 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं. अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. अगर उन्हें इस सीरीज में चुना जाता तो वह इस टूर्नामेंट को तैयारी के रुप में ले सकते थे. लेकिन चयनकर्ताओं की मंशा से साफ जाहिर होता कि चहल उनकी प्लानिंग का हिस्सा नहीं है.