‘लेडी रोहित शर्मा’, शेफाली वर्मा ने 18 गेंदों में 42 रन बनाकर DC को दिलाई धमाकेदार शुरुआत, सोशल मीडिया पर हुई जमकर वाहवाही

Published - 15 Feb 2025, 05:14 PM

Shafali Verma

Shafali Verma: शनिवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस महिला टीम का दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। वडोदरा के कोताम्बी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने विस्फोटक पारी खेली, जिससे फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के पुल बांधते नजर आए।

नैटली सिवर-ब्रंट के बल्ले ने मचाया कोहराम

Nat Sciver-Brunt

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। हालांकि, इसके बाद टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। 1 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नैटली सिवर-ब्रंट आईं और उन्होंने पारी को संभाला। जहां एक छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी था, तो वहीं दूसरी ओर 32 वर्षीय बल्लेबाज ने गेंदबाजों की कुटाई कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उन्होंने 59 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली।

हरमनप्रीत कौर का मिला साथ

नैटली सिवर-ब्रंट को अपनी इस तूफ़ानी पारी के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर का साथ मिला। दोनों के बीच 73 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा कोई भी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सका। इस प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस की पहली पारी 164 रनों पर सिमट गई। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स को शेफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लगभग 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 गेंदों में 43 रन जड़ डाले, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। उनकी इस पारी से क्रिकेट फैंस काफी खुश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर वाहवाही की।

शेफाली वर्मा की हुई वाहवाही

यह भी पढ़ें: BCCI की राजनीति के चलते अपने देश से गद्दारी करने पर मजबूर हुआ ये खिलाड़ी, अब विदेश में खेलेगा क्रिकेट

यह भी पढ़ें: T20 में शतक फिर वर्ल्ड कप में जगह, दूध में से मक्खी की तरह बाहर हुआ ये ऑल राउंडर, टीम इंडिया के दरवाजे बंद