BCCI की राजनीति के चलते अपने देश से गद्दारी करने पर मजबूर हुआ ये खिलाड़ी, अब विदेश में खेलेगा क्रिकेट
Published - 15 Feb 2025, 12:02 PM

BCCI: भारतीय क्रिकेट में बने रहने का हर क्रिकेटर का सपना होता है. लेकिन,कुछ खिलाड़ी अंदर कलह की वजह से टीम में टिक नहीं पाते हैं. उन्हें राजनीति के तहत बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. ऐसे तमाम आरोप कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर लगते रहे है. यह कोई नहीं बात नहीं है. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र धोनी पर अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों नजरअंदाज किया गया. युवराज सिंह के पिता भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं.
वहीं भारतीय टीम का एक युवा खिलाड़ी इन दिनों टीम का हिस्सा नहीं है. उस खिलाड़ी को वापसी की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. क्योंकि, आईपीएल में अनसोल्ड रहने के बाद रणजी ट्रॉफी में अनुशासनहीनता के नाम पर बाहर कर दिया. ऐसे में ये भारतीय खिलाड़ी भारत छोड़ इस देश में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आ सकता है.
इस युवा खिलाड़ी का BCCI ने किया दाना-पानी बंद!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/15/uqMfkpN576VMk5ZTvLrN.png)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी खिलाड़ी रातो-रात स्टार बना भी सकता है और पंगा लेने पर अर्श से फर्स पर लाने का कार्य भी कर सकता है. बता दें एक मशहूर कहावत है कि पानी में रहकर मगरमच्छ से बैर नहीं की जा सकती है. ठीक वैसे खिलाड़ी बीसीसीआई के विपरीत नहीं चल सकते हैं. बोर्ड को ऐसे खिलाड़ियों पर लगाम कसना अच्छी तरह से आता है. ऐसा ही कुछ पृथ्वी शॉ के केस में देखन को मिला. इस युवा खिलाड़ी के अधिकारियों से संबंध अच्छे नहीं रहे हैं.
मैदान पर उनके आचरन की कई बार शिकायत भी मिली है. यही वजह है कि उन्हें 11 इंटरनेशनेशनल मैचों के बाद बाहर कर दिया. 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. ना वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है और ना ही उन्हें टीम में मौके मिल रहे हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 के लिए कोई खरीददार नहीं मिला.
ऐसे में पृथ्वी शॉ इस देश में खेल सकते हैं क्रिकेट
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक होनहार बल्लेबाजों में एक हैं. भविष्य में बड़ा बल्लेबाज बन सकते हैं. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें भारत में मौके नहीं मिल पा रहे है. ऐसे में 25 वर्षीय खिलाड़ी अपने क्रिकेटिंग करियर को जिंदा रखने के लिए क्या कर सकते हैं. उनके पास काफी समय है. आने वाले कई साल भारतीय टीम को अपनी सेवाए दें सकते हैं.
लेकिन, BCCI वापसी का चांस देने के लिए राजी नहीं दिऱख रही है. ऐसे में पृथ्वी शॉ इंग्लैंड का रूख कर सकते हैं. वहां घरेलू क्रिकेट यानी काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले सकते हैं. पुजार और अजिंक्य रहाणे जैसे कई बड़े खिलाड़ी इस लीग में परफॉर्म कर टीम इंडिया में एंट्री कर चुके हैं शॉ भी यहीं रास्ता आजमा सकते हैं. पहला सीजन उनका शानदार रहा था. ऐसे में वह नॉर्थेंप्टनशायर के साथ आगामी सीजन के लिए अपना अनुबंध साइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: IPL 2025 से फिर अपने करियर में जान फूंकेगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा का दावा आपको भी कर देगा हैरान
Tagged:
indian cricket team Prithvi Shaw bcci