IPL 2025 से फिर अपने करियर में जान फूंकेगा ये खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा का दावा आपको भी कर देगा हैरान

Published - 15 Feb 2025, 10:37 AM

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में एक महीने का समय बचा है, लेकिन अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स की माने तो 22 मार्च को सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने एक खूंखार गेंदबाज को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि आईपीएल 2025 इस खिलाड़ी के लिए काफी अच्छा रहेगा, जो उसके करियर को एक अहम मोड़ देगा।

आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज की वापसी पर दिया बड़ा बयान

Team India odi

हाल ही में आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने मोहम्मद सिराज के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी जल्द ही टीम में वापसी होगी। साथ ही उनका कहना है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में वह धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आगामी सीजन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आकाश चोपड़ा ने बताया,

“वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ समय से वह शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। भले ही वह बहुत एक्स्ट्राऑर्डिनरी नहीं कर रहे हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन खराब भी नहीं है। उसके सामने एक उज्ज्वल भविष्य है। उसका वर्क एथिक बहुत अच्छा है और वो सबसे पहले क्रिकेट को रखता है। उसके पिता जी का देहांत हो गया था, तब भी क्रिकेट ही खेल रहा था। वो नहीं आया था घर वापिस।”

“IPL 2025 में मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन करेंगे”

आकाश चोपड़ा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के लिए सबसे जरूरी क्रिकेट है। जब उनके पिता जी का देहांत हो गया था, तब उन्होंने घर वापिस आने की जगह ऑस्ट्रेलिया में रहकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलना जरूरी समझा। उन्होंने कहा,

“ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए रुका था क्योंकि उसको पता था कि उसके पिता भी यही चाहते हैं। बहुत नीचे से उठकर बड़ी मेहनत करके मोहम्मद सिराज वहां पहुंचा है जहां आज है। वो इतनी जल्दी हार बिल्कुल भी नहीं मानेगा। हमें सिराज पर भरोसा है। हमें निराश मत करना। मुझे नहीं लगता कि वो बहुत लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहेंगे। मुझे लगता है कि उनका इस बार का आईपीएल बहुत अच्छा जाएगा। मुझे पूरा यकीन है इस बात पर।”

इस टीम के लिए खेलेंगे मोहम्मद सिराज

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 12.25 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। पिछले सीजन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा थे। लेकिन आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद रिलीज कर दिया था। मोहम्मद सिराज के आईपीएल करियर की बात की जाए 93 मैच में उन्होंने 93 सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.64 का रहा।

यह भी पढ़ें: 18 भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया, अजीत अगरकर ने बताया एक-एक खिलाड़ी नाम

यह भी पढ़ें: इधर रजत पाटीदार बने RCB कैप्टन, उधर 3 कप्तान IPL 2025 के मैचों से बाहर

Tagged:

Mohammed Siraj aakash chopra IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.