इधर रजत पाटीदार बने RCB कैप्टन, उधर 3 कप्तान IPL 2025 के मैचों से बाहर
Published - 15 Feb 2025, 08:57 AM | Updated - 15 Feb 2025, 08:58 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ( IPL 2025) की शुरूआत 12 मार्च से हो सकती है. जिसके लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार है. लगभग सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान के नाम का ऐलान किया जा रहा था. विराट कोहली ने इस राज से पर्दा उठा दिया है. आरसीबी ने नए कप्तान के रूप में युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को चुना है. किसी ने सोचा भी नहीं था कि किंग कोहली के रहते हुए उनकी किस्मत चमक जाएगी. वहीं दूसरी ओर ये 3 खिलाड़ी ऐसे जो कप्तान रूप में 18वें सीजन से बाहर हो सकते हैं.
1. पैट कमिंस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/15/8sRjSNfU1dvGLTZFFf12.png)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. क्योंकि, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले कप्तान पैट कमिंस चोटिल है. जिसकी वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तानी नहीं कर रहे हैं. उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान चुना गया है. ऐसे में कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं क्या पैट कमिंस आईपीएल में भी हैदराबाद के लिए कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे? हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी की ओर ऑफिशयली ऐलान नहीं किया गया है. अगर, कमिंस आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर होते हैं तो काव्या मारन ट्रैविस हेड को कैप्टेंसी सौंप सकती है.
2. संजू सैमसन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/15/ORxBCgNT4BnKvtxHPKZQ.png)
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना गया है. वह इन दिनों इंजरी से जूझ रहे हैं. उनकी उंगली में फ्रैक्चर है. आईपीएल शुरु होने में 1 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि संजू IPL 2025 में राजस्थान का नेतृत्व करेंगे या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो संजू आईपीएल से पहले फिट नहीं हो पाते हैं. फ्रेंचाइजी उनका विकल्प खोजना शुरू कर देगी. अगर ऐसा होता है यह आरआर की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा
3. हार्दिक पांड्या
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/15/M7fG4vvsupyadd7ADw1v.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम काफी चौकाने वाला है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या IPL 2025 से बाहर हो सकते हैं. सिर्फ 1 मैच के लिए. उन पर स्लॉ ओवर रन रेट के चलते बैन लगा है. ऐसे में वह पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह 18वें सीजन के पहले मैच में हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. सूर्या की पूरी कोशिश होगी कि पहले ही मैच में जीत से खाता खोला जाएगा. क्योंकि, पिछले साल मुंबई को पहली जीत 3 मैचों में हार के बाद मिली थी.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,4,4,4... वनडे में 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी, वेस्टइंडीज के इन दो बल्लेबाजों ने रचा नया इतिहास
Tagged:
Rajat Patidar Pat Cammins hardik pandya Sanju Samson IPL 2025