"देर आए दुरुस्त आए...." CSK की कुटाई कर रोहित-सूर्या की जोड़ी ने जड़ी फिफ्टी, MI को दिलाई शानदार जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 20 Apr 2025, 05:30 PM

Rohit Sharma (30)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 38वां मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर फैंस का खूब मनोरंजन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 177 रन बनाए। जवाब में एमआई ने 177 रन बनाकर नौ विकेट से मैच पर कब्जा किया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

चेन्नई ने बनाए 177 रन

Rohit Sharma 50run

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) ने पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे के अर्धशतक की मदद से टीम यह हासिल कर पाई। इन दोनों खिलाड़ियों की बल्ले से क्रमशः 53 रन और 50 रन निकले। इस बीच 17 वर्षीय डेब्यूटेन्ट आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन जड़ दर्शकों के दिलों में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी। इन तीनों के अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

मुंबई इंडियंस ने दर्ज की धमाकेदार जीत

दिए गए टारगेट को हासिल करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रायन रिकलटन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन 6.4 ओवर में रवींद्र जडेजा ने रायन रिकलटन (24) को आउट कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इसके बाद सूर्यसकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ एमआई की पारी को संभाला और मैदान पर आते ही चेन्नई के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी।

रोहित शर्मा ने खेली तूफ़ानी पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को रोकना काफी मुश्किल रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने अंत तक क्रीज़ पर रहकर बल्लेबाजी की और मुंबई इंडियंस की पारी को जीत की दहलीज के पारी पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और छह छक्के निकले। जबकि सूर्यकुमार यादव 30 गेंदों में छह चौके और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाने में कामयाब हुई। इन दोनों के बीच 114* रनों की साझेदारी हुई।

रोहित-सूर्या की बल्लेबाजी के मुरीद हुए फैंस

यह भी पढ़ें: MI vs CSK: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तो एमएस धोनी ने 17 वर्षीय खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका

यह भी पढ़ें: "इसने तो तबाही मचा दी..." मुंबई के खिलाफ आयुष म्हात्रे की तूफ़ानी पारी के मुरीद हुए फैंस, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

Rohit Sharma Suryakumar Yadav MI vs CSK IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर