MI vs CSK: टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तो एमएस धोनी ने 17 वर्षीय खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका
Published - 20 Apr 2025, 01:43 PM

Table of Contents
MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाली है। दोनों टीमें मुंबई में होने वाले इस मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। मौजूदा सत्र में यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी। पिछली बार जब मुंबई का चेन्नई से मुकाबला हुआ था तो उसे चार विकेट से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा था। लिहाजा, अब हार्दिक पांड्या एंड कंपनी MI vs CSK मैच जीतकर सुपर किंग्स के हाथों मिली पिछली हार का करारा जवाब देना चाहेगी। मैच शुरू होने से पहले टॉस हुआ, जिसे जीतकर मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी का चयन किया।
पिछली हार का बदला लेना चाहेगी मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने हैं। मौजूदा सीजन में जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इसका हिस्सा नहीं बन पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में मुंबई को चार विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब इस हार का बदला लेने और जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत पर MI vs CSK मैच जीतने की कोशिश करेगी।
मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
MI vs CSK मैच शुरू होने से पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पंड्या टॉस के लिए मैदान पर आए। इसके बाद दोनों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का फैसला कर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सीएसके प्रबंधन ने 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डेब्यू का मौका दिया। उन्हें राहुल त्रिपाठी की जगह टीम में चुना गया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस की अंतिम एकादश में धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा का चयन नहीं हुआ है। वह इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
MI vs CSK मैच के लिए मुंबई-चेन्नई की प्लेइंग इलेवन:
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज
Tagged:
IPL 2025 MI vs CSK hardik pandya MS Dhoni