रोहित के छोटे भाई को एमएस धोनी देंगे मौका! MI के खिलाफ खेलेगा पहला मैच, ऐसी होगी CSK की प्लेइंग XI
Published - 19 Apr 2025, 12:37 PM

Table of Contents
CSK Predicted Playing XI: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अपना अगला मुकाबला रविवार (20 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। 5 बार की खिताब चैंपियन चेन्नई को इस सीजन लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है, जिसके बाद उनकी प्लेऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है। अगर चेन्नई को अंतिम चार में जगह बनानी है तो उन्हें यहां से हर मुकाबले जीतने होंगे, जबकि एक बार उनके प्लेऑफ के सपने को चकनाचूर कर सकती है। कप्तान धोनी इस मैच को जीतने के लिए मजबूत प्लेइंग इलेवन (CSK Predicted Playing XI) को मैदान पर उतार सकती है।
राहुल त्रिपाठी की होगी छुट्टी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) के 34 वर्षींय अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास रहा नहीं है। वह इस सीजन एक-एक रन के लिए जुझते दिखाई दे रहे हैं जिसका असर पूरी टीम पर पड़ रहा है। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2025 में येलो आर्मी के लिए 5 पारियों में 11 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 55 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सुर्खियों में रहा है क्योंकि वह मात्र 96.49 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाने में सफल हो सके हैं। त्रिपाठी के इस प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्हें बेंच पर बैठाया जा सकता है। जबकि उनके स्थान पर दीपर हुड्डा को मौका मिल सकता है।
क्या अश्विन की होगी वापसी?
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकदाश से बाहर कर दिया था और उनके स्थान पर जेमी ओवरटन को मौका दिया गया था। मगर एलएसजी के खिलाफ ओवरटन ने 12 की इकॉनमी से दो ओवर में 24 रन लुटा दिए थे। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी की मौका नहीं मिला था, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जेमी ओवरटन को एक और मौका मिल सकता है। वहीं, अश्विन को अपनी बारी का थोड़ा और इंतजार करना होगा।
डेवाल्ड ब्रेविस को मिलेगा मौका!
साउथ अफ्रीका के युवा विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK Predicted Playing XI) ने चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह स्क्वाड में शामिल किया है। चेन्नई ने डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 के शेष बने हुए मैचों के लिए 2.2 करोड़ रुपए में साइन किया है। उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका अंतिम एकदाश में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। बता दें कि डेवाल्ड ब्रेविस पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोई मुकाबला खेल सकते हैं, क्योंकि इससे पहले उन्होंने आईपीएल के सभी मैच ब्लू आर्मी की तरफ से ही खेले थे।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, रचिन रविंद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जिमी ओवरटन, एम एस धोनी, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद और मथिशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर- डेवाल्ड ब्रेविस
Tagged:
IPL 2025 CSK Playing XI