PBKS vs RCB: चिन्नास्वामी में धूल चटाने के बाद पंजाब अपने घर में RCB को दिन में दिखाएगी तारे, प्लेइंग-XI में कोहली के सबसे बड़े दुश्मन को किया शामिल
Published - 19 Apr 2025, 11:05 AM | Updated - 19 Apr 2025, 11:07 AM

Table of Contents
PBKS Playing XI : पंजाब किंग्स और आरसीबी (PBKS vs RCB) का आईपीएल (IPL 2025) में एक बार सामना हो चुका है. बीते शुक्रवार को आरसीबी को अपने घर में राजस्थान के हाथों 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब आरसीबी की बारी है कि वह रविवार को पंजाब के घर का दौरा करेगी. जहां पंजाब किंग्स की पूरी कोशिश रहेगी कि चिन्नास्वामी के बाद चंड़ीगढ़ में करारी शिकस्त दी जाए. ऐसे में कप्तान श्रेयस खास तैयार के साथ होम ग्राउंड में उतर सकते हैं. आइए इस मैच से पहले पंजाब किंग्स (PBKS Playing XI) की संभावित प्लेइंग-11 पर एक नजर डाल लेते हैं.
श्रेयस अय्यर आरसीबी को एक बार फिर हराने के लिए हैं तैयार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/19/KoBmMtBcR8ZSt86d8BWt.jpg)
पंजाब किंग्स नए कप्तान श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल 2025 का 18वां सीजन खेल रही है. अय्यर की कप्तानी ने पंजाब ने अभी तक खेले गए मैचों में काबिले ए तारिफ प्रदर्शन किया है. 7 मैचों में 5 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं रविवार को पंजाब एंड कंपनी का रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी से होना है. 48 घंटों के बाद पंजाब कि टीम आरसीबी को शिकस्त देना चाहेगी.
शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने आरसीबी को उन्हीं के घर में बारिश की दखल के चलते 5 विकेटों से धूल चटा दी थी. वही अब रविवार को दोनों टीमों के बीच एक कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आसीबी हार का बदला ले पाती है या फिर पंजाब अपने घर में दादागिरी दिखाते हुए जीत का लय बरकरार रखती है.
PBKS Playing XI: इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
प्रियांश आर्य और भसिमरन सिंह आरसीबी के खिलाफ पंजाब के लिए ओपनर के दौर पर आ सकते हैं. युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले से सीजन का पहला धमाकेदार शतक भी देखने को मिला. टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. पिछले मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि शानदार लय में चल रहे पिछले 2 मैचों में 7,0 रन ही बना पाए हैं. उनके कंधो पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि मध्य क्रम में टीम के लिए मिल का पत्थर साबित हो.
विराट को सबसे बड़े दुश्मन की हो सकती वापसी
पंजाब के कप्तान ने आरसीबी के खिलाफ जोश इंग्लिस को शामिल किया था. लेकिन, वह कप्तान की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए. उनका बल्ला इस सीजन खामौश रहा है. ऐसे में उनकी आरबीसी के खिलाफ प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है जबकि ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है. कंगारू खिलाड़ी भी कुछ खास नहीं कर पाएं हैं.
लेकिन, उन्हें टीम इस मैच में बैक करने के बारे में विचार कर सकती है.बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल पहले आरबीसी का हिस्सा थे. विराट को साथ काफी क्रिकेट खेली है. पिछले सीजन उन्हें टीम से बाहर कर दिया. जिसके बाद उन्होंने आरबीसी को अनफोलो भी कर दिया ऐसी मीडिया में खबरे आई थी. विराटो कोहली को घंड़ी खिलाड़ी बताकर उनका नंबर ब्लॉक भी कर चुके हैं.
आरसीबी के खिलाफ PBKS की संभावित प्लेइंग-XI : प्रियांश आर्य, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह
Tagged:
IPL 2025 PBKS Playing XI PBKS vs RCB