IPL 2024 के पहले मैच में ही RCB को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

Published - 23 Mar 2024, 11:32 AM

IPL 2024 के पहले मैच में ही RCB को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास

RCB: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरूआत हो चुकी है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला गया. ऋतुराज की कप्तानी में इस मुकाबले में चेन्नई ने 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पहले मैच में मिली हार के बाद RCB के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया.

पहले मैच में CSK ने RCB को 6 विकेट से दी शिकस्त

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बिगुल बज चुका है. क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की चर्चा जोरों पर है. वहीं शुक्रवार को इस लीग का ओपनिंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला गया.
  • आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने 8 गेंद शेष रहते हुए ही 18.4 ओवर में हासिल कर लिया.
  • चेन्नई की इस जीत के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने सेट बल्लेबाज फाफ और विराट कोहली अपना शिकार बनाया.

IPL 2024 के पहले मैच में ही RCB को लगा बड़ा झटका

  • IPL 2024 का पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा हैरान कर देने वाले खुलासा किया.
  • पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान दिनेश कार्तिक जब उनसे पूछा गया कि क्या यह आपका आईपीएल का आखिरी मुकाबला हो सकता है? तो उन्होंने चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि.

''वास्तव में मैं भी यही चाहता हूं कि ये आखिरी न हो, क्योंकि प्‍लेऑफ और कुछ नॉकआउट यहां हो सकते है. मुझे उम्मीद है कि मैं वापस आ सकूंगा और ये आखिरी हो सकता है। लेकिन, हां… मुझे लगता है कि ये आखिरी है.''

  • दिनेश कार्तिक के इस बयान के बाद साफ हो गया हैं कि वह 17वें सीजन के बाद आईपीएल क्रिकेट से विदा ले सकते हैं.

38 की उम्र में दिनेश कार्तिक ने दिखाए तेवर

  • दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भले ही 38 साल के हो चुके हो. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी यंग प्लेयर्स को चुनौती पेश कर सकती है. चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कार्तिक ने बल्ले कहर बरपाया.
  • जब आरसीबी की टीम मुश्किल में थी. टीम का स्कोर 11.5 ओवर में 78 रन था और 5 विकेट गिर चुके थे. उस समय दिनेश कार्तिक ने अपने आक्रमाक तेवर दिखाए.
  • उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 26 गेंदों में 38 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
  • दिलसस्प बात यह रही कि उन्होंने DK ने अपना स्ट्राइक रेट नहीं गिरने दिया. उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसकी वजह से RCB सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच सकी.
  • लेकिन, उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकती और RCB को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने 15 नहीं 18 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेज सकता है BCCI, जानिए किन प्लेयर्स की खुल सकती है किस्मत

Tagged:

RCB IPL 2024 CSK vs RCB
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर