DC vs RR: IPL का धड़कन रोक देने वाला मैच, अक्षर पटेल का ये दांव कर गया काम, दिल्ली ने सुपर ओवर में किया रॉयल्स का काम-तमाम

Published - 16 Apr 2025, 06:22 PM

DC vs RR (2)

DC vs RR: बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 32वां मुकाबला खेला गया, जिसका गवाह अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम बना। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुई इस भिड़ंत में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड कंपनी ने निर्धारित ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 188 रन ही लगा पाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर से मैच (DC vs RR) जीत लिया।

दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरूआत

KL Rahul (41)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 34 रन के स्कोर पर टीम ने सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट खो दिया। 6 गेंदों का सामना करते हुए वह दो चौकों की मदद से सिर्फ नौ रन ही बना सके। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों की धीमी बल्लेबाजी भी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सकी।

अक्षर पटेल ने काटा बवाल

केएल राहुल ने 32 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 38 रन बनाए, जबकि अभिषेक पोरेल के बल्ले से 37 गेंदों में 49 रन निकले। 105 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) आए और धुआंधार प्रदर्शन कर टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचा दिया। महज 14 गेंदों में उन्होंने 34 रन जड़ डाले। इस दौरान्न वह चार चौके और दो छक्के लगाने में कामयाब हुए। आशुतोष शर्मा 15 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के लिए जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट झटकी। महीश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक सफलता हासिल की।

सुपर ओवर से निकला मैच का नतीजा

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) को संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 5.3वें ओवर में विप्रराज निगम की गेंद पर संजू सैमसन चोटिल हो गए। जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

उन्होंने 19 गेंदों में 31 रन बनाए। दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रन बनाए। इनके अलावा नीतीश राणा ने 51 रनों की पारी खेली। इस बीच रियान पराग आठ रन ही बना पाए। ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने क्रमशः 26 रन और 15 रन का योगदान देते हुए राजस्थान के स्कोरबोर्ड को 20 ओवर में 188 तक पहुंचा दिया, जिसकी वजह से आईपीएल 2025 का पहला सुपर ओवर देखने को मिला।

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की जीत

दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR) की ओर से सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए मिचेल स्टार्क आए। पहली गेंद डॉट रही। अगली गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने चौका जड़ा। जबकि तीसरी बॉल पर एक रन मिला। चौथी गेंद नो बॉल रही, जिस पर रियान पराग ने चौका लगाकर आरआर के खाते में पांच रन जोड़ दिए। हालांकि, फ्री हिट पर उन्हें रन आउट होकर पवेलीयन वापिस लौटना पड़ा। पांचवीं गेंद पर जैक फ्रेजर मैकगर्क ने शिमरोन हेटमायर को रन आउट कर राजस्थान की पारी का अंत किया और दिल्ली को 12 रनों का लक्ष्य मिला।

जवाब में केएल राहुल ने संदीप शर्मा की पहली गेंद पर दो रन बनाए। अगली बॉल पर उन्होंने चौका जड़कर चार रन बटोरें। तीसरी गेंद पर वह सिंगल लेने में कामयाब रहे। चौथी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का जड़कर मैच दिल्ली कैपिटल्स के नाम कर दिया।

अक्षर पटेल का दांव: सुपर ओवर में केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी को बल्लेबाजी के लिए भेजने का अक्षर पटेल का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों ने आक्रमक बल्लेबाजी का रवैया अपनाते हुए महज चार गेंदों में ही 12 रन जड़ दिए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी नाक की लड़ाई, इस मुकाबले में ये 3 बड़े बैटल मचा सकते हैं तहलका

यह भी पढ़ें: MI vs SRH मैच में बारिश कर सकती है बड़ा खेला, मुकाबले से पहले यहां जानें क्या कहती वेदर रिपोर्ट

Tagged:

DC vs RR Sanju Samson axar patel IPL 2025