MI vs SRH मैच में बारिश कर सकती है बड़ा खेला, मुकाबले से पहले यहां जानें क्या कहती वेदर रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मुकाबला 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला जाएगा. मैच से पहले जान लीजिए क्या कहती पिच और वेदर रिपोर्ट ?
MI vs SRH मैच में बारिश कर सकती है बड़ा खेला, मुकाबले से पहले यहां जानें क्या कहती वेदर रिपोर्ट Photograph: (Google Images)
MI vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मुकाबला 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान पैट कमिंस और हार्दिक पांड्या की 4-4 हार के बाद जीत पर नजर होगी. लेकिन, इस मैच से पहले फैंस की नजर मौसम के मिजाज पर होगी. क्या बारिश इस मुकाबले में बड़ा खेला कर सकती है ? चलिए मैच से पहले जान लेते हैं कि क्या कहती पिच और वेदर रिपोर्ट ?
MI vs SRH : मुंबई में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
MI vs SRH : मुंबई में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज Photograph: (Google Images)
गुरूवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) की टीमें आमने सामने होगी. लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट प्रेमियों की नजर वेदर पर टिकी हुई है. फैंस को कोई घबराने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, मौसम रिपोर्ट भी इस इस मैच के पक्ष में हैं.
मुंबई में बारिश होने की संभावना कहीं से कहीं से कही तक नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश होने की संभावना 0 फीसद है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक तक जा सकता है. जबकि ह्यूमिडिटी 70 और हवा 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी जो खिलाड़ियों को गर्मी से राहत दिला सकती है.
Pitch Report : वानखेड़े में होगी चौके- छक्कों की बरसात
वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. यहां हमेशा से ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. जिसकी वजह से बैटर्स आसानी से गेंद को सीमा पार पहुंचा देते हैं.
जबकि गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ सकता है. इस पिच से ज्यादा सहायता नहीं मिलती है. मगर, नई बॉल से विकेट मिलने का पूरा चांस होता है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. क्योंकि, अधिकतम टीमें ओस के डर से दूसरी पारी में रन चेज करना पसंद करती है.