इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से यशस्वी जायसवाल का पत्ता काटने आया ये खूंखार बल्लेबाजी, हर मैच में फिफ्टी ठोक डेब्यू करने को तैयार, गंभीर ले जाएंगे साथ

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का पत्ता कट सकता है। खिलाड़ी की लय उनके लिए मुसीबत बन सकती है। उनकी जगह लेने के लिए एक खिलाड़ी तैयार है, जिसे गौतम गंभीर डेब्यू का मौका दे सकते हैं।

author-image
CA Content Writer
New Update
ind vs eng gautam gambhir jaiswal

भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जहां पर युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन अब खिलाड़ी परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। साथ ही दावा ये भी किया जा रहा है कि इस बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया जा सकता है। मौजूदा समय में खिलाड़ी अपने हर मैच में एक हाफ सेंचुरी बना रहा है और बल्लेबाज की खेलने की लय की काफी तारीफें भी हो रही हैं।

ये खिलाड़ी ले सकता है Yashasvi Jaiswal की जगह

ind vs eng gautam gambhir jaiswal (1)

भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी जगह लगभग पक्की कर रखी है। लेकिन मौजूदा समय में वो अपनी आईपीएल टीम के लिए लगातार रन बनाने में असफल रह रहे हैं। जिसके चलते खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। इसी के चलते माना जा रहा है कि आगामी सीरीज में यशस्वी जायसवाल की जगह साई सुदर्शन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। साई अपनी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए लगातार रन बना रहे हैं।

लगातार रन बना रहे हैं साई सुदर्शन

सिर्फ 23 साल के साई सुदर्शन ने अपनी खेली पारियों से दिग्गजों की ध्यान अपनी ओर खींचा है। खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। साई ने अभी तक लीग में कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 मैचों में हाफ सेंचुरी बनाई है। जबकि एक मैच में वो 49 रनों पर आउट हुए है और एक मैच में 5 रन पर पवेलियन लौटे है। लेकिन बल्लेबाज की लय की सभी तारीफें कर रहे हैं। इससे पहले वो घेरलू टेस्ट फॉर्मेट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास में 7 सेंचुरी लगाई हैं। 

Yashasvi Jaiswal के बल्ले से नहीं बन रहे रन

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में लगातार मौका मिल रहा है। जहां खिलाड़ी ने संतोषजनक प्रदर्शन भी किया है। लेकिन आईपीएल में रन न बना पाने के साथ ही लय कायम न करने को लेकर भी सुर्खियों में हैं। यशस्वी जायसवाल के आईपीएल 2025 के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ दो में ही हाफ सेंचुरी लगाई हैं। साथ ही दो मैच में वो सिंगल डिजिट पर आउट हुए हैं। जिसके चलते उनकी परफॉर्मेंस पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर कैसी होगी 18 सदस्यीय टीम, रोहित शर्मा ने किया स्क्वॉड का खुलासा, इन 2 को बताया टेस्ट सीरीज के लिए अहम

IPL 2025 Sai Sudharsan yashasvi jaiswal Ind vs Eng team india