इंग्लैंड दौरे पर कैसी होगी 18 सदस्यीय टीम, रोहित शर्मा ने किया स्क्वॉड का खुलासा, इन 2 को बताया टेस्ट सीरीज के लिए अहम
Published - 16 Apr 2025, 11:39 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिससे आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होगी। इसलिए ये सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाली है। जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। रोहित (Rohit Sharma) ने एक पॉडकास्ट के दौरान इंग्लैंड सीरीज को लेकर बात की और सीरीज में दो खिलाड़ियों को बेहद अहम बताया। कप्तान रोहित की बात से साफ है कि बीसीसीआई रोहित को कप्तान बनाकर भेजने की बात पक्की है।
Rohit Sharma ने सीरीज के लिए दो खिलाड़ियों को बताया अहम
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कप्तान बनना तय हैं। रोहित ने बियॉन्ड23 पॉडकास्ट में माइकल क्लार्क से बात करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी सीरीज के लिए बेहद अहम हैं। रोहित शर्मा ने कहा कि
"हम चाहते थे कि इंग्लैंड दौरे के लिए बुमराह, शमी और अन्य गेंदबाज 100% फिट हों। अगर हमारे पास पूरी तरह से फिट टीम है तो जाहिर तौर पर इंग्लैंड में हमारी सीरीज शानदार होगी। इसलिए इंग्लैंड में हमारे लिए यह एक अच्छी चुनौती होगी।"
इन खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिल सकता है। श्रेयस अय्यर करीब डेढ़ साल के बाद वापसी करते नजर आ सकते हैं। वहीं, करुण नायर को भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को ईनाम मिल सकता है और उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गंभीर वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं, आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड में वापसी का मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
बैकअप- सरफराज खान, तनुष कोटियान, अभिमन्यू ईश्वरन, आकाश दीप
देखें ट्वीट-
Rohit Sharma said - "We wanted Bumrah, Shami and other bowlers to be 100% fit for the England tour. If we have full fit team then Obviously we will have a great series in England. So it's going to be a good challenge for us in England". (Beyond23 Podcast). pic.twitter.com/wTag9qXlxU
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 16, 2025
डिसक्लेमर- ये टीम एक्सपर्ट्स की मदद से फॉर्म को देखते हुए तैयार की गई है। अभी ऑफिशियल टीम की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
Tagged:
team india Ind vs Eng jasprit bumrah Rohit Sharma