"अक्षर से सीख राहुल", अक्षर पटेल की ताबड़तोड़ पारी देख फैंस ने किया केएल को ट्रोल, दे डाली ये खास नसीहत

KL Rahul: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद अक्षर पटेल एंड कंपनी 20 ओवर में 189 रन का टारगेट सेट कर पाई।...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
KL Rahul (4)

KL Rahul: बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 32वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद अक्षर पटेल एंड कंपनी 20 ओवर में 189 रन का टारगेट सेट कर पाई। अभिषेक पोरेल दिल्ली के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस बीच क्रिकेट फैंस केएल राहुल की पारी से निराश नजर आए, जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, अक्षर पटेल की सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही हुई। 

केएल राहुल हुए बल्लेबाजी में फ्लॉप

KL Rahul (41)

दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 32वां मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स का राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) से सामना हुआ। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने गेंदबाजी का चयन किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 34 रन के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क 9 रन के निजी स्कोर पट पवेलीयन लौट गए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले करुण नायर खाता तक नहीं खोल सके। 

अक्षर पटेल के बल्ले ने काटा बवाल 

34 रन के स्कोर पर दो विकेट गिर जाने के बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने 57 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, इसके बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों फैंस ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभिषेक पोरेल और केएल राहुल धीमी बल्लेबाजी करते नजर आए। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 49 रन और 38 रन बनाए। इन स्कोरों को हासिल करने के लिए उन्होंने 37 और 32 गेंदों का इस्तेमाल किया। 

दिल्ली कैपिटल्स ने बनाए इतने रन 

जहां केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने अपनी टूक-टूक पारी से फैंस का पारा चढ़ाया, तो वहीं अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर कप्तानी पारी खेली। 242.85 स्ट्राइक रेट से वह 14 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले। इस बल्लेबाजी की वजह से उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रन और आशुतोष शर्मा ने 15 रन बनाए, जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल्स 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई। 

केएल राहुल हुए ट्रोल

यह भी पढ़ें: IPL के हर सीजन फ्रेंचाइजी पर बोझ बनता है ये खिलाड़ी, फिर भी ऑक्शन में करता है करोड़ों की कमाई

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल ने संजू सैमसन के साथ की गली क्रिकेट वाली हरकत, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

axar patel DC vs RR IPL 2025 kl rahul