"इसने तो धागा खोल दिया", Abishek Porel ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूटे 25 रन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
"इसने तो धागा खोल दिया", Abishek Porel ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में कूटे 25 रन, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Abishek Porel: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. टॉस हारने के बाद दिल्ली ने पहले बैटिंग की.

ऋषभ पंत की वापसी की वजह से ये मैच बेहद खास था और फैंस उन्हें फिल्ड पर देखने को बेहद बेताब थे और ये सपना फैंस का पूरा भी हुआ लेकिन जब दिल्ली की पारी समाप्त हुई तो हीरो बनकर निकले 21 साल के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (Abishek Porel).

अभिषेक पोरेल ने खेली तूफानी पारी

  • दिल्ली कैपिटल्स ने पारी की शुरुआत अच्छी की और पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने 3.2 ओवर में 39 रन जोड़ दिए.
  • मार्श के आउट होने के बाद दिल्ली ने लगातार विकेट खोए और ऐसा लग रहा था कि स्कोर शायद ही 150 के उपर जाएगा.
  • नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने तूफानी पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचा दिया.

हर्षल पटेल की धुनाई

  • दिल्ली कैपिटल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने वाले अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) ने धुनाई के लिए पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को चुना.
  • पोरेल ने हर्षल पटेल को आखिरी ओवर में 2 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 25 रन जोड़े.
  • कुल 10 गेंदोंं में पोरेल ने 320 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए. और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन तक पहुँचाया.

यहां देखें वीडियो –

ये भी पढ़ें- RR vs LSG: जयपुर में होगा गेंदबाजों का राज या तहलका मचाएंगे बल्लेबाज, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

एक्स पर छाए Abishek Porel

  • दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक पोरेल (Abishek Porel) सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
  • फैंस पोरेल की पारी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. आईए कुछ पोस्ट पर नजर डालते हैं.

कमबैक इनिंग में बड़ी पारी नहीं खेल पाए पंत

  • दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को उम्मीद थी कि लगभग 15 माह बाद क्रिकेट की फिल्ड पर वापसी कर रहे कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत एक अच्छी पारी खेल कर अपनी वापसी को यादगार बनाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका और पंत 13 गेंदों में 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए.
  • दिल्ली के 174 रन में पोरेल (Abishek Porel) के नाबाद 32 रन के अलावा डेविड वॉर्नर ने 29 और मार्श ने 20 रन की पारी खेली.
  • शे होप ने भी 25 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 33 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप और हर्षल ने 2-2 जबकि रबाडा, बराड़ और चाहर ने 1-1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने 15 नहीं 18 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज भेज सकता है BCCI, जानिए किन प्लेयर्स की खुल सकती है किस्मत