VIDEO: RCB का कैलिफोर्निया में दिखा गजब का क्रेज, ग्रेजुएट हुए स्टूडेंट को डिग्री के साथ दी गई आरसीबी की जर्सी

Published - 20 May 2024, 05:10 AM

RCB jersey given to student graduating from university in California along with degree

शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। इसी के साथ वह नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली चौथी टीम बनी। इसके बाद से ही RCB के फैंस की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। वहीं, कैलिफोर्निया में बैंगलुरु के प्रशंसकों का उत्साह एक अलग ही चरम पर देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

RCB के क्वालिफ़ाई करने पर ग्रेजुएट हुए स्टुडेंट को मिली आरसीबी की जर्सी

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आईपीएल 2024 में शुरुआत अच्छी नहीं रही। लगातार छह मैच हारने के बाद आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर लग रही थी।
  • लेकिन टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जोरदार वापसी की, जिसके बूते वह टॉप-4 में जगह बना सकी। इसके बाद से बेंगलुरु के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
  • इसी बीच कैलिफोर्निया में मास्टर्स कॉन्वोकेशन के दिन ऐसी हरकत की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ ये कि जब विद्यार्थियों को डिग्री के लिए बुलाया गया तो कुछ शख्स आरसीबी की जर्सी लहराते दिखे।
  • वहीं, अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसको देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस बेंगलुरु के प्लेऑफ में जाने से कितने खुश हैं।

इस टीम के खिलाफ RCB खेलेगी एलिमिनेटर मैच

  • गौरतलब है कि रविवार के बाद आईपीएल 2024 प्लेऑफ़ की तस्वीर साफ हो गई है। RR vs KKR मैच के रद्द हो जाने की वजह से राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहना पड़ा।
  • इसलिए अब वो 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ एलिमिनेटर मैच खेलेगी। इसमें से जो टीम जीतेगी वह दूसरे क्वालीफायर का टिकट हासिल कर सकेगी।
  • जबकि 21 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। हालांकि, यह मैच गंवाने वाली टीम के पास बड़ा फायदा होगा।
  • क्योंकि KKR और SRH में से जो भी टीम हारेगी, वो 24 मई को एलिमिनेटर की विजेता टीम के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर