रोहित शर्मा की मनमानी की बलि चढ़ गया इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, दूसरा विराट बनने का रखता है दम

Published - 19 May 2024, 05:38 PM

Rohit Sharma की मनमानी की बलि चढ़ गया इस खूंखार खिलाड़ी का करियर, दूसरा विराट बनने का रखता है दम

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 खत्म होने में अब कुछ दिनों का समय रह गया है. इस सीज़न कई खिलाड़ियों ने खासा प्रभावित किया. आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहा. कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे, जिन्होंने उम्मीद से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप 2024 के स्क्वाड में जगह नहीं मिल सकी. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में, जिसे रोहित शर्मा ने मौका नहीं दिया.

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को किया नज़रअंदाज़

  • आईपीएल 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने रनों का अंबार लगाया. लेकिन टी-20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित ने इन खिलाड़ियो को नज़रअंदाज कर दिया. सीएसके के कप्तान और सलामी बललेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की.
  • इसके बाद भी उन्हें रोहित शर्मा ने नज़र अंदाज़ कर दिया.टी-20 विश्व कप में गायकवाड़ रोहित के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते थे. लेकिन उन्हें नहीं चुना गया.

ऐसा रहा गायकवाड़ का प्रदर्शन

  • आईपीएल 2024 में गायकवाड़ ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में लगभग सभी मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी की. गायकवाड़ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं.
  • उन्होंने खेले गए 14 मैच में 53 की शानदार औसत के साथ 583 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान गायकवाड़ के बल्ले से 5 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी निकला है. खास बात ये है कि उन्होंने 141.16 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है.

इस खिलाड़ी को मिला मौका

  • विश्व कप में रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया, जबकि उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था. जायसवाल ने इस सीज़न केवल 1 शतक और 1 अर्धशतक अपने नाम किया था. इसके अलावा उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली.
  • जायसवाल ने 13 मैच में 29 की औसत के साथ 348 रनों को अपने नाम किया है. इसके बावजूद रोहित ने उनके उपर भरोसा जताया, जबकि गायकवाड़ को नज़रअंदाज़ कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: नीता अंबानी ने अचानक लिया बड़ा फैसला, MI में सिर्फ इन 3 खिलाड़ियों को करेंगी रिटेन, कप्तान समेत ये बड़े खिलाड़ी होंगे रिलीज

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india Rohit Sharma IPL 2024