दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल (IPL) में खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। इस प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ी न सिर्फ अपना टैलेंट दिखाते हैं बल्कि करोड़ों रुपये भी कमाते हैं। वैसे तो विश्व के टॉप क्रिकेटर आईपीएल में भाग लेते हैं, लेकिन कई बार कुछ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाने में असफल रहते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको उस प्लेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी आईपीएल ऑक्शन (IPL) में करोड़ों लूटा देती है, मगर ये क्रिकेटर अक्सर अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश करता है।
IPL में अपनी नाक कटवाता है ये खिलाड़ी!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/28/sVKWmiG5yiQkNVhMii45.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) को शुरू हुए एक महीना होने वाला है। टूर्नामेंट के अब तक 30 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन इस दौरान एक खिलाड़ी ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में ये क्रिकेटर अपना दमखम साबित करने में नाकाम रहा। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) हैं। पिछले साल आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।
IPL 2025 में हुए फ्लॉप
पंजाब किंग्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पांच मैच खेल चुके हैं। इस दौरान पांच पारियों में उनके बल्ले से 8.20 की औसत से महज 41 रन निकले, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो ग्लेन मैक्सवेल के हाथ चार ही सफलताएं लगी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इस ऑलराउंडर के आईपीएल 2025 के फ्लॉप प्रदर्शन ने फैंस का काफी दिल दुखाया है, जिसकी वजह से उन पर ‘फ्रॉड’ क्रिकेटर का टैग भी लग गया है।
पिछले साल भी जलवा बिखेरने में रहे थे नाकाम
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए वह 5.78 की औसत से 10 मुकाबलों में 52 रन बना पाए थे। जबकि गेंदबाजी में उनके हाथ छह विकेट लगी। इस प्रदर्शन की वजह से आरसीबी ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ही रिलीज कर दिया और फिर उनकी चार सीजन के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में वापसी हुई। ग्लेन मैक्सवेल के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डाली जाए तो 140 मैच में उनके नाम 2812 रन और 41 विकेट दर्ज है।
यह भी पढ़ें: MI vs SRH: हैदराबाद को मात देनकर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे हार्दिक पंड्या, एक बार फिर IPL के लकी चार्म को प्लेइंग-XI में देंगे मौका
यह भी पढ़ें: MI vs SRH Prediction: टॉस जीतकर क्या करना सही? कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, मुंबई-हैदराबाद मैच की सटीक प्रीडिक्शन