MI vs SRH Prediction: टॉस जीतकर क्या करना सही? कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, मुंबई-हैदराबाद मैच की सटीक प्रीडिक्शन
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 33वां मुकबला मुंबई इ़़डियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है
MI vs SRH prediction, Photograph: ( Google Image )
MI vs SRH prediction : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 33वां मुकबला मुंबई इ़़डियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में आईपीएल की सबसे धाकड़ टीमों में से एक है. इस मैच में 300 रनों से स्कोर बनने की संभावना जताई जा चुकी है. डेल स्टेन का मानना हैं कि दोनों के बीच यह आकंड़ा पार हो सकता है. क्योंकि, दोनों टीमों में स्टार बल्लेबाजों की भरमार है.
मुंबई -हैदराबाद सीजन में 6-6 मैच खेल चुकी है. जिसमें दोनों टीमों को 2 जीत और 4 मैचों में हार मिली है. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या और पैट कमिंस की निगाहें जीत की हैट्रिक पर होगी. आइए इस मैच से पहले जुड़ी तमाम छोड़ी बड़ी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं कौ-सी टीम मार सकती है और किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?
MI vs SRH prediction : टॉस का बॉस कौन होगा ?
MI vs SRH prediction : टॉस का बॉस कौन होगा ? Photograph: ( Google Image )
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है जो कि मुंबई इ़़डियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH prediction) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस का बॉस कौन होगा. उसका फैसला तो मैच से कुछ देर पहले ही क्लियर हो पाएगा. क्योंकि, टॉस का रोल इस मुकाबले में काफी अहम होने वाला है. बता दें कि ओस के डर से टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. आंकड़े भी इस बात की ओर ईशारा कर रहे हैं. पहले बैटिंग करने वाली टीम 54 और दूसरी पारी में रन चेज करने वाली टीम को 65 मुकाबलों में जीत मिली.
पॉवरप्ले जीतो और मैच जीतो
आईपीएल के 18वें सीजन में अभी खेले गए मैचों में एक बाद खास देखने को मिली है. हर टीम ने एक फॉर्मूला अप्लाई किया. पॉवरप्ले जीतो और मैच जीतो. जिस टीम ने शुरुआती 6 ओवर्स में मजबूत आधारशिला रखी है उस टीम को मैच में फतह मिली है. अभी सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी जैसी टीमें शुरुआती ओवरों में हावी रही हैं. इस दौरान 30 गज के घेरे के बाहर अधिकतम 2 क्षेत्ररक्षकों को अनुमति दी जाती है. जहां गेंद को जरा से टपाते ही चौके-छक्के मिलने की गुंजाइश अधिक होती है. MI और SRH के खिलड़ियों के पास क्षमता है कि वह 36 गेंदों में 80 से 90 रन बटोर सकती है जो टीम इस मैच में ऐसा करने में सफल रही उस टीम के जीतने के चांस अधिक हो सकते हैं. बता दें कि हैदराबाद की टीम इस सीजन में राजस्थान के खिलाफ 94 रन बना चुकी है.
कौन -सी टीम पड़ सकती है भारी ?
इस सीजन मुंबई इ़़डियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) की टीमें जीत के लिए संघर्ष करती दिखी है. लेकिन, दोनों धाकड़ टीम है जो कभी कमबैक कर सकती है. मुंबई ने पिछले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ बड़े रोमांचक ढंग से मैच जीचा था वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे. बता दें कि दोनों टीमों आईपीएल के इतिहास में 23 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 10 जीत मुंबई को मिली तो 13 मुकाबलों में हैदराबाद ने बाजी मारी है. हार-जीत का ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है. ऐसे में दोनों टीमों आसानी से तो हार मानने वाली नहीं है. जीतने के ऐड़ी चोटी का दमखम लगाना होगा .
कौन-से बल्लेबाज मैच में हो सकते हैं घातक साबित ?
जैसा कि दोनों ही टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की भरमार है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकि, इस मैच में कौन से खिलाड़ी धातक साबित हो सकते हैं. उन पर सबकी निगाहें रहने वाली है. बता दें कि इस मैच में पिछले में मैच शतक बनाने वाले अभिषेक शर्मा पर एमआई की जल्दी आउट करने पर नजर होगी. ट्र्रैविस हेड भी घातक बल्लेबाज है तो मुंबई की टेंशन बढ़ा सकते हैं. जबकि मुंबई के पास सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है जो एसआरएच पर भारी पड़ सकते हैं.
इन गेंदबाजों का देखने को मिल सकता है भौकाल
जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है. दिल्ली के खिलाफ थोड़े महंगे जरूर साबित हुए. लेकिन, उनका डर हैदराबाद के बल्लेबाजों में देखने को मिल सकता है. वहीं करण शर्मा जिन्होंने अफनी फिरकी के दम पर 3 विकेट लेकर एमआई को मैच जिताया था. इस मुकाबले में भी उनकी नजर रहेगी. वहीं हैदराबाद की ओर मोहम्मद शीम, पैट कमिंस,हर्षल पटेल अधिक विकेट निकाल सकते हैं.