MI vs SRH: हैदराबाद को मात देनकर जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे हार्दिक पंड्या, एक बार फिर IPL के लकी चार्म को प्लेइंग-XI में देंगे मौका

Published - 16 Apr 2025, 12:08 PM

MI vs SRH (1)

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 33वां मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमों का वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में आमना-सामना होगा। हार्दिक पांड्या और उनकी टीम ने इस सीजन में अपना आखिरी मैच यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था, जिसमें उसको 12 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार की कड़वी यादों को भुलाने के लिए मुंबई इंडियंस किसी भी कीमत में MI vs SRH मैच अपने नाम करना चाहेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के लिए एमआई की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में….

ये खिलाड़ी करेंगे पारी का आगाज!

Rohit Sharma IPL

मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा आ सकते हैं। आईपीएल 2025 में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। पांच मैच में वह 11.20 की औसत से सिर्फ 56 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 18 रनों का रहा। लिहाजा, अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर तूफ़ानी पारी खेल वह फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेगी। उनका साथ देने के लिए रायन रिकलटन आ सकते हैं। छह मैच मने 149 रन बनाकर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने की कोशिश की है। ये दोनों खिलाड़ी पावरप्ले में आक्रमक प्रदर्शन कर टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे।

मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

MI vs SRH मैच में मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं। ये तीनों खिलाड़ी अपनी तूफ़ानी प्रदर्शन से मुंबई के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करेंगे। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से धमाल मचा सकते हैं। 239 रनों के साथ वह एमआई के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। चौथे नंबर पर युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है। छह मैच की पांच पारियों में वह 210 रन बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। उन्होंने गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ी है लेकिन बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं।

इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लकी चार्म दाएं हाथ के स्पिनर कर्ण शर्मा को मौका दे सकते हैं। उनकी मौजूदगी में लगातार दो हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को रौंदकर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी। वहीं, 31 वर्षीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। पिछले मैच उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाया, जिसके चलते टीम 193 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और उसको 12 रनों से हार झेलनी पड़ी। MI vs SRH मैच में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं। उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। कर्ण शर्मा और मिचेल सेन्टनर स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह। इम्पैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स से इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग, हर मैच में टीम को हार की कगार पर पहुंचाने का कर रहा काम

यह भी पढ़ें: पंजाब के खिलाफ बड़ा कांड कर गया KKR का खेमा, अवैध तरीके से इस खिलाड़ी को अंपायर ने पकड़ा रंगे हाथ, अब होगी कानूनी कार्रवाई!

Tagged:

Rohit Sharma MI vs SRH hardik pandya IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर