Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन के सबसे कम स्कोर वाले मैच को जीत लिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की हालत खराब थी। टीम सभी विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बना पाई। प्रीति जिंटा की टीम की इस जीत के बाद एक बड़ा मुद्दा सामने आया है। इसके मुताबिक एक खिलाड़ी को हटाने की मांग उठी है। क्योंकि वह हर मैच में फ्लॉप हो रहा है। अब कौन है ये, आइए आपको बताते हैं
Punjab Kings से इस खिलाड़ी को हटाने की मांग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/15/eW6I36CrDQHoNpKNj6nl.jpg)
दरअसल, केकेआर के खिलाफ मैच से पहले ग्लेन मैक्सवेल को पीबीकेएस की प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग उठी थी। यह मांग न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल ने उठाई है। उनका मानना है कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कुछ खास नहीं कर रहे हैं। उनकी जगह जोस इंग्लिश या अजमत उमरजई को मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को बाहर किया जाना चाहिए।
साइमन डूल ने Punjab Kings से की मैक्सवेल को ड्रॉप करने की मांग
साइमन डूल ने पंजाब किंग्स को सुझाव देते हुए कहा-
'मुझे लगता है कि मैक्सवेल को काफी मौके मिले हैं। जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, उससे बतौर कोच मुझे निराशा होगी। उनकी जगह उमरजई या इंग्लिश को टीम में शामिल किया जा सकता है।'
Punjab Kings ने मैक्सवेल को नहीं किया बाहर
हालांकि, पंजाब किंग्स ने साइमन डूल की मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में मैक्सवेल को मौका दिया, जबकि पिछले मैच में तूफानी खेल दिखाने वाले मार्कस स्टोइनिस को बाहर कर दिया। उनकी जगह जोस इंग्लिश को मौका दिया गया। मैच में केकेआर के खिलाफ मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी में फ्लॉप खेल दिखाया। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में वेंकटेश अय्यर के रूप में एक विकेट लिया। उन्होंने दो ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया। उन्होंने बल्ले से 7 रन बनाए
ऐसा रहा मैक्सवेल का प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल (Punjab Kings) के ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 6 मैचों में 8 की औसत से 41 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 8 की इकॉनमी से सिर्फ़ 4 विकेट लिए हैं।
ये भी पढिए: LSG में हुई नए मेहमान की एंट्री, राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले इस युवा खिलाड़ी का संजीव गोयनका ने किया जोरदार स्वागत