LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अच्छा देखने को मिल रहा है। गेंदबाजी में कोई बड़ा नाम न होने के बावजूद इस टीम ने अच्छा खेल दिखाया है। अब तक खेले गए 7 मैचों में LSG ने कुल 4 में जीत दर्ज की है और पॉइंट टेबल में 8 अंक अर्जित किए हैं। इस टीम का अगला मैच शनिवार 19 अप्रैल को स्वाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से होगा। राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ की टीम में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
LSG में स्टार खिलाड़ी की एंट्री
दरअसल, राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में मयंक यादव की एंट्री हुई है। टीम ने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है। टीम ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि मयंक का स्वागत किया गया है। आपको बता दें कि चोट के कारण मयंक अब तक आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं थे। पीठ में खिंचाव के कारण वह सीओई में थे। अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक उनके ठीक होने की उम्मीद थी, लेकिन उनके पैर के अंगूठे में चोट लगने के कारण इसमें और देरी हो गई।
LSG द्वारा शेयर किया गया वीडियो यहां देखें
मयंक यादव LSG में शामिल हुए
लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच लैंगर ने सीजन की शुरुआत में मयंक की चोट के बारे में बात की। उन्होंने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज ने गलती से बिस्तर पर लात मारकर अपने पैर के अंगूठे को घायल कर लिया था। यही वजह थी कि उनकी वापसी में देरी हुई। मालूम हो कि मयंक यादव (Mayank Yadav) के शामिल होने से एलएसजी की गेंदबाजी और मजबूत होगी। आपको बता दें कि इस टीम में शार्दुल ठाकुर और आवेश खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। ऐसे में मयंक के शामिल होने से लखनऊ की तेज गेंदबाजी में और गहराई आएगी।
LSG ने मयंक को 11 करोड़ में रिटेन किया
आपको बता दें कि एलएसजी ने मयंक को 11 करोड़ में रिटेन किया था। उन्होंने पिछले सीजन में डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको चौंका दिया था। आपको बता दें कि मयंक लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। साथ ही उनकी लाइन और लेंथ भी अच्छी है। पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैच खेले थे जिसमें वह 6 विकेट लेने में सफल रहे थे। चोट के कारण वह पिछले सीजन में सभी मैच नहीं खेल पाए थे।
ये भी पढिए: IPL 2025 के बीच हिटमैन फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान