IPL 2025 के बीच हिटमैन फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रोहित शर्मा को मिला बड़ा सम्मान
Published - 16 Apr 2025, 05:58 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। लेकिन आईपीएल में रोहित का बल्ला खामोश है। वह रन बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। उन्होंने 5 मैचों में 136 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए हैं। वह लगभग हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है। आखिर यह तोहफा क्या है? और कौन देगा यह तोहफा? आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं
Rohit Sharma को मिला बड़ा तोहफा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कप्तानी के लिहाज से बेहद शानदार रहा है। इसी के चलते एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रोहित शर्मा के नाम पर रखने का फैसला किया है। वानखेड़े स्टेडियम के स्टैंड का नाम रोहित शर्मा, अजीत वाडेकर और शरद पवार के नाम पर रखा गया है। यह फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम के तीन स्टैंड के नाम बदल दिए।
MCA PRESS RELEASE FOR STAND IN WANKHEDE STADIUM: 📢
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 15, 2025
- Indian Captain Rohit Sharma's stand at Wankhede..!!!! 🌟 🇮🇳 pic.twitter.com/RyP0OpiR68
Rohit Sharma के नाम पर होगा स्टैंड
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल के अंदर दो ICC इवेंट टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर अपार सफलता हासिल की है और फ्रेंचाइजी को रिकॉर्ड पांच आईपीएल खिताब दिलाए हैं, जब भी वे मैदान पर उतरते हैं तो वानखेड़े स्टेडियम में अक्सर "मुंबई के राजा" के नारे सुनाई देते हैं। इसी के चलते भारतीय कप्तान को सम्मान देने के लिए स्टैंड का नाम कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखने की मांग की गई थी, जिसे अब एमसीए ने मंजूरी दे दी है। अब वानखेड़े स्टेडियम में भारत और आईपीएल मैच देखना बिल्कुल नया अनुभव होगा।
Rohit Sharma के अलावा इन दो दिग्गजों के नाम पर भी स्टैंड का नाम रखा जाएगा
दिवेचा पवेलियन के लेवल-3 का नाम अब "रोहित शर्मा स्टैंड" होगा। ग्रैंड स्टैंड के लेवल-3 का नाम "शरद पवार स्टैंड" होगा। ग्रैंड स्टैंड के लेवल-4 का नाम "अजीत वाडेकर स्टैंड" होगा। तीनों दिग्गजों ने मुंबई क्रिकेट को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। अजीत वाडेकर भारत के पूर्व कप्तान थे जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 37 टेस्ट मैच खेले थे। शरद पवार बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने एक नया आयाम स्थापित किया।
Tagged:
MCA Rohit Sharma wankhede stadium IPL 2025 mumbai cricket association