अक्षर पटेल ने संजू सैमसन के साथ की गली क्रिकेट वाली हरकत, VIDEO देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Published - 16 Apr 2025, 03:07 PM

Axar Patel : आईपीएल 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ी जो एक अच्छे दोस्त रहे हैं. इन दिनों घरेलू लीग में एक दूसरे के विरूद्ध खेल रहे हैं. जहां खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली है. मगर, आईपीएल के 32वें मुकाबले में एक दिल जीत लेने वाला दृश्य देखने को मिला. वहीं टॉस के लिए कप्तान के रूप में अक्षर पटेल (Axar Patel) और संजू सैमसन (Sanju Samson) आए. दोनों खिलाड़ियों के बीच याराना देखने को मिला. अक्षर पटेल ने अपने दोस्त संजू के साथ ऐसी मजाक कर दी. जिसके बाद दोनों खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. यह पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
टॉस के दौरान Axar Patel ने संजू सैमसन के साथ किया मजाक
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/16/nOc1ZjB6MAhQbCQmCWaA.jpg)
दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 32वां मैच खेला गया. जहां दिल्ली कैपिटल्स का अपने घर में राजस्थान रॉयल्स के शहजादो से हुआ. टॉस के लिए कप्तान के रूप में अक्षर पटेल (Axar Patel) और संजू सैमसन (Sanju Samson) आए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच दोस्ती की झलक देखने को मिली है.
दरअसल हुआ कुछ यह था कि होम ग्राउंड पर मैच खेल रही दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को टॉस का सिक्का उछालने के लिए दिया गया. इस दौरान पटेल ने बदल में खड़े संजू को सिक्का दिखाया और शायद ये जानने की कोशिश की. भाई हेड या टेल में से क्या मांगने वालों हो. जिसके बाद उन्होंने तुरंत सिक्का हवा में उछाला जोकि राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गिरा. वहीं संजू ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया.
राजस्थान ने 34 के स्कोर पर दिल्ली के चटकाए 2 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले में खराब शुरुआत मिली. राजस्थान का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का प्लान सहीं साबित होता दिख रहा है. क्योंकि. पारी की शुरुआत करने आए जेक फ्रेजर-मैक्गर्क एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए.6 गेंदों पर 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो गए. उसके तुरंत बाच पिछले मुकाबले में धमाकेदार बैटिंग करने वाले करूण नायर दुर्भाग्यपूर्ण बिना खाता खोले रन आउट हो गए. दिल्ली को 34 रन के स्कोर पर बैक टू बैक 2 बड़े झटके लगे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
🚨 Toss 🚨@rajasthanroyals won the toss and elected to bowl against @DelhiCapitals in Match 32.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
Updates ▶ https://t.co/clW1BIPA0l#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/SSsD99s8dN
यह भी पढ़े: वानखेड़े में मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी नाक की लड़ाई, इस मुकाबले में ये 3 बड़े बैटल मचा सकते हैं तहलका
Tagged:
IPL 2025 DC vs RR Sanju Samson axar patel