CSK Playing XI : हैदराबाद के खिलाफ CSK की जीत पक्की! आयुष म्हात्रे के बाद धोनी अब प्लेइंग-XI में जूनियर एबी डिविलियर्स को देंगे मौका

Published - 24 Apr 2025, 03:57 PM

CSK Playing XI :  हैदराबाद के खिलाफ CSK की जीत पक्की ! शेख रशीद और आयुष म्हात्रे के बाद प्लेइंग-XI ज...
CSK Playing XI :  हैदराबाद के खिलाफ CSK की जीत पक्की ! शेख रशीद और आयुष म्हात्रे के बाद धोनी प्लेइंग-XI में जूनियर एबी डिविलियर्स को देंगे मौका Photograph: ( Google Image )

CSK Playing XI : आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. किसी से सोचा भी नहीं था कि 5 बार की चैंपियंस टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के लाले पड़ जाएंगे. इस सबसे दोषी सीनियर खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया. चेन्नई 6 हार के बाद बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों पर दांव खेल रही है. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया हैय वहीं शेख रशीद और आयुष म्हात्रे के बाद जूनियर एबी डीविलियर्स के नाम से जाने वाले युवा खिलाड़ी को हैदराबाद के खिलाफ मौका मिल सकता है. आइए आइपीएल के 43वें मैच से पहले CSK की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं.

CSK Playing XI : कप्तान धोनी इस युवा खिलाड़ी को दे सकते हैं चांस

CSK Playing XI : कप्तान धोनी इस युवा खिलाड़ी को दे सकते हैं चांस
CSK Playing XI : कप्तान धोनी इस युवा खिलाड़ी को दे सकते हैं चांस Photograph: ( Google Image )

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान एमएस धोनी के हाथों में हैं. टीम बुरे दौर से गुजर रही है. प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाए लगभग समाप्ता होने के कगार पर है. लेकिन. टूर्नामेंट में अभी बाकी टीमो को 6-7 सात मैच खेलने हैं. वहीं सीएसके के भी छ मुकाबले अभी बाकी है. ऐसे में धोनी की कोशिश होगी कि इन मैचों को जीतकर क्वालिफाई करने की उम्मीदों को जिंदा रखा जाए. क्योंकि, करिश्मा करने के लिए जाने जाते हैं.

ऐसे में चेन्नई को आईपीएल का 43वां मुकाबला अपने घर एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है. धोनी की जीत पर नजर होगी. उससे पहले फैंस की निगाहें चेन्नई की प्लेइंग-11 पर टिकी हुई है. सुत्रों की माने साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को एकादश (CSK Playing XI) में शामिल किया जा सकता है. बता दें कि उन्हें गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है. डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में मुंबई के लिए खेल चुके हैं. इस मैच में चांस मिलता है तो मध्य क्रम में अहम किरदार अदा कर सकते हैं.

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे पर भी होगी सबकी नजर

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह 20 साल के युवा खिलाड़ी शेख रशीद को शामिल किया गया है. लखनऊ के खिलाफ रचिन रवींद्र के साथ पारी की शुरुआत करने आए थेय इस युवा खिलाड़ी ने 19 गेंदों में 27 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. जबकि मुंबई के खिलाफ 19 रन दिलाई थे. हैदराबाद के खिलाफ भी धोनी मौका देना चाहेंगे.

17 साल के आयुष म्हात्रे ने पहले मैच में 32 रनों की पारी खेलकर मेला लूट लिया. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी पर भी सबकी नजर रहने वाली है. बता दें सीनियर खिलाड़ियों ने कुछ खास नहीं किया है. ऐसे में चेन्नई की नैय्या इन युवा खिलाड़ियों की पार लगानी होगी.

हैदराबाद के खिलाफ CSK की संभावित XI : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, सैम कुरेन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना,

इम्पैक्ट प्लेयर : आर अश्विन

यह भी पढ़े: IPL 2025 के प्लेऑफ में इन 4 टीमों की जगह पक्की, RCB और PBKS में से ये टीम बाहर, मुंबई ने जीत के बाद किया कंफर्म

Tagged:

IPL 2025 CSK vs SRH CSK Playing XI Dewald Brevis