'धोनी को फोन करो या राहुल से बात करो...' पंत को इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया खास सुझाव
Published - 14 Jun 2022, 02:55 PM

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया लगातार 2 टी-20 मैच गंवा चुकी है. अभी तक ये सीरीज भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है. 2 मैचों में मिली हार के बाद कप्तान पर भी सवालों की बौछार होने लगी है और हर दिग्गज इस पर अलग-अलग तरह का सुझाव दे रहे हैं.
इसी सिलसिले में अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज ब्रैड हॉग का भी नाम शामिल हो गया है, जिन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एमएस धोनी और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सलाह लेने को कहा है.
धोनी और केएल से पूछने सलाह लें पंत- ब्रैड हॉग
दरअसल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई. लेकिन, उके चोटिल होने के बाद ये जिम्मेदारी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को थमाई गई है. जिसमें वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. कप्तान के तौर पर पंत की शुरूआत उम्मीद से कहीं ज्यादा खराब रही है. 2 मैच गंवा चुकी टीम इंडिया को अगर सीरीज पर जीत हासिल करनी है तो उसे आज का मुकाबला किसी भी अंदाज में जीतना होगा.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा,
"ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अभी कप्तान हैं. एक चीज जो उसे करने की जरूरत है वो है ज्यादा से ज्यादा निर्णय ले और बीच में नियंत्रण रखें. बाकी खिलाड़ियों को उनके निर्णय के बीच में आने और ज्यादा प्रभावित न करने दें. अगर उसे कुछ सीखने की जरूरत है, तो वो एमएस धोनी को फोन कर सकता है या राहुल से बात कर सकता है."
रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी हॉग ने दिया ऐसा बयान
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सिलसिले में आगे बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा,
"भारत में कप्तानी हमेशा चर्चा में रहती है. खासकर तब जब वो हार रहे हों. किसी ने कमेंट किया है कि रोहित शर्मा ने 2022 में एक रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 11 में से 11 गेम जीते हैं. जबकि किसी और ने भारत की कप्तानी की है तो वो टीम सात मैचों में से सातों हारी है.
लेकिन याद रहे, रोहित शर्मा ने इस साल भारत के बाहर कप्तानी नहीं की है. तो, हम अपने आप से बहुत आगे न बढ़ें. तब तक इंतजार करें जब तक कि वो विदेशी धरती पर ना आ जाएं और देखें कि वो उस समय दबाव को कैसे संभालता है."