अमेरिका के खिलाफ हार से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने की आई नौबत, ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Published - 07 Jun 2024, 06:29 AM

अमेरिका के खिलाफ हार से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, T20 World Cup 2024 से बाहर होने की आई नौबत, ऐसा...

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए हैं। अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं, 6 जून को मोनंक पटेल की कप्तानी वाली अमेरिका टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अविश्वसनीय जीत दर्ज की। डैलस के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई इस भिड़ंत में अमेरिकी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।

18वें रैंक की टीम के हाथों हार का कड़वा घूंट पीने के बाद बाबर आजम एंड कंपनी के लिए मुसीबतें बढ़ गई है। 2009 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होने की नौबत आ गई है। तो आइए जानते हैं कि USA vs PAK मैच के बाद क्या कहते हैं समीकरण....

T20 World Cup 2024 में पाकिस्तान की बड़ी मुश्किलें

  • 6 जून को पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला, जिसमें उसका सामना संयुक्त राज्य अमेरिका से हुआ।
  • इस मुकाबले में 2009 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसकी वजह से उसके हाथ करारी हार लगी। इसी के साथ उसकी मुश्किलें भी बढ़ गई।
  • दरअसल, मुकाबला गंवा देने के बाद उसके लिए शेष तीन मैच करो या मरो जैसे हो गए हैं। अगर इसमें से कोई भी एक मुकाबला बाबर आजम एंड कंपनी हार जाती है तो उसके सुपर-8 में जाने की संभावना न के बराबरी हो जाएगी।
  • इसकी वजह से उसको टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर होना पड़ सकता है। बात यह है कि पाकिस्तान को अपने शेष तीन मैच भारत, आयरलैंड और कनाडा के साथ खेलने हैं।

USA vs PAK मैच में पाकिस्तान की हार ने उलझाए समीकरण

  • आयरलैंड को मात देने के बाद टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा और वो इस मैच को जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। इसके अलावा आयरलैंड भी पाक टीम के लिए कड़ी चुनौती है।
  • क्योंकि हाल ही में आयरिश टीम ने टी20 सीरीज में पाक को धूल चटाई थी। इसलिए इन दोनों को हराने उसके लिए काफी मुश्किल होगा। हालांकि, अब उसके पास हार का विकल्प मौजूद नहीं है।
  • क्योंकि यदि पाकिस्तान अपने तीन मैच जीत जाती है तो उसके खाते में तीन अंक हो जाएंगे। वहीं, भारत भी अपने तीन मैच जीतने में सफल रहती है और अमेरिका भी आयरलैंड को मात दे देती है तो पाकिस्तान, आयरलैंड और भारत के पास छह-छह अंक हो जाएंगे।
  • ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम ही सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई कर पाएगी। बता दें कि अमेरिका अपने दो मैच जीत चुकी है और छह हासिल करने के लिए वह एक विजय से दूर है।

T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकती है पाक टीम

  • गौरतलब है कि 9 जून को पाकिस्तान का सामना टीम इंडिया से होगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी मुकाबले पर कब्जा कर लेती है तो वो संकट के घेरे में आ जाएगी।
  • क्योंकि इसके बाद वह अधिकतम चार अंक हासिल कर सकेगी और वो भी तब जब वो कनाडा और आयरलैंड को मात दे पाए। इसलिए भारत के हाथों अमेरिका की हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के सुपर-8 में जाने की संभावना बहुत कम रहेगी।
  • लिहाजा, USA vs PAK मैच में पाकिस्तान की हार से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अंक तालिका का समीकरण काफी उलझ गया है।

यहां डालिए ग्रुप-ए की T20 World Cup 2024 अंक तालिका पर नजर

टीम मैक जीत हार टाई अंक नेट रन रेट
संयुक्त राज्य अमेरिका 2 2 0 0 4 0.626
भारत 1 1 0 0 2 3.065
पाकिस्तान 1 0 1 0 0 0.000
कनाडा 1 0 1 0 0 -1.451
आयरलैंड 1 0 1 0 0 -3.065

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma T20 World Cup 2024 USA vs PAK
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर