IPL 2025 से पहले ऋषभ पंत ने भरी हुंकार, LSG को चैंपियन बनाने के लिए टीम के सामने रखी ये डिमांड

Published - 18 Mar 2025, 05:39 AM

rishabh pant (3)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। मेगा ऑक्शन में करोड़ों खर्च कर संजीवन गोयनका ने उन्हें अपने खेमे में शामिल किया और कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी। आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ियों के साथ मीटिंग करते हुए खास डिमांड की है।

ऋषभ पंत ने LSG से की खास डिमांड

rishabh pant (4)

आईपीएल 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। पिछले साल आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को नई टीमों का साथ मिला। इनमें से एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर उन्हें अपने टीम में जगह दी थी। 18वें सीजन में वह इस टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की और टीम को जीत का मंत्र दिया। इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टीम से बेहतरीन माहौल बनाने की मांग की।

फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि,

“हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते हैं जहां लोग आएं और खुद को अभिव्यक्त कर सकें. यह एक बहुत ही सरल विचार है. यह कहने से करना आसान है क्योंकि इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से बहुत प्रयास की आवश्यकता होती है. यह सिर्फ प्रबंधन नहीं है, मुझे लगता है कि यह खिलाड़ियों के कारण है कि हम उस माहौल को बना सकते हैं.”

सीनियर खिलाड़ियों से मांगी मदद

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सीनियर खिलाड़ियों से मदद मांगी और उनसे अपने अनुभव टीम के साथ साझा करने को कहा ताकि युवा खिलाड़ियों को मदद मिल सके। उन्होंने बताया,

“मुझे लगता है कि टीम में बहुत अनुभव है. मुझे लगता है कि प्रबंधन के पास बहुत अनुभव है. हमारे पास बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, निक्की पी (निकोलस पूरन) हैं, (एडेन) मार्करम हैं, (डेविड) मिलर हैं. मुझे लगता है कि और भी बहुत सारे हैं. बस युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव शेयर करते रहें. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो हम सभी सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और बस इसे एक समय में एक दिन आगे ले जाएं, बस अपना 100 प्रतिशत दें, टीम के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए बिना यह सोचे कि हमारी टीम आपका समर्थन करेगी या नहीं.”

यह भी पढ़ें: अंबाती रायुडू ने फाइनल में वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां, इंडिया मास्टर ने जीता IML फाइनल, यहां देखें स्कोरकार्ड

यह भी पढ़ें: PHOTO: शार्दुल ठाकुर मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, IPL 2025 से पहले इस टीम ने दी सरप्राइज एंट्री, तो ट्रेनिंग कर दी शुरू!

Tagged:

rishabh pant LSG IPL 2025