PHOTO: शार्दुल ठाकुर मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, IPL 2025 से पहले इस टीम ने दी सरप्राइज एंट्री, तो ट्रेनिंग कर दी शुरू!

Published - 17 Mar 2025, 05:57 AM

PHOTO: शार्दुल ठाकुर मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, IPL 2025 से पहले इस टीम ने दी सरप्राइज एंट्री तो ट्...
PHOTO: शार्दुल ठाकुर मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड, IPL 2025 से पहले इस टीम ने दी सरप्राइज एंट्री तो ट्रेनिंग कर दी शुरू Photograph: ( Google Image )

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरु होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच केकेआर और आरसीबीच के बीच केला जाएगा. वहीं 24 मार्च को लखनऊ की टीम का सामना दिल्ली से होगा. उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की IPL 2025 में एंट्री हो सकती है. उनकी ट्रेनिंग करते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह लखनऊ की टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

Shardul Thakur आईपीएल 2025 में LSG के लिए खेलेंगे ?

Shardul Thakur आईपीएल 2025 में LSG के लिए खेलेंगे ?
Shardul Thakur आईपीएल 2025 में LSG के लिए खेलेंगे ? Photograph: (Google Image)

भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होने रणजी ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की और गेंदबाजी में भी अच्छी लय में नजर आए. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को कोई नहीं मिला. हरफनमौला क्षमताओं उनके प्रदर्शन को देखते हुए यह बड़ा झटका था. लेकिन, एक राहत पहुंचाने वाली खबर सामने आ रही है कि अब उन्हें आईपीएल 2025 में खेलते हुए देखा जा सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ ट्रेनिंग करते देखा गया, लखनऊ की जर्सी में ठाकुर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो. जिससे उनके आईपीएल में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं.हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक किसी भी अनुबंध की पुष्टि नहीं की है.

बता दें कि पिछले सीजन में साधारण प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2025 से पहले ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था, जहां उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए और 21 रन बनाए थे. यही कारण रहा होगा कि फ्रेंचाइडियों ने उन्हे खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन में फूंकी जान

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का पिछले साल भले ही आईपीएल में प्रदर्शन कोई खास ना रहा हो. लेकिन, उन्होंने गाड़ी पटरी पर लाने के भरसक प्रयास किया. जिसका असर उनकी घरेलू क्रिकेट में साफ तौर से देखने को मिला. उन्होंने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 15 विकेट लिए. जबकि रणजी ट्रॉफी में भी इतने ही मैच खेले. जिसमें 34 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. अगर, वह 18वें सीजन में LSG के साथ जुड़ते हैं तो वह एक टीम के लिए बॉलिं ऑलउंडर की कमी पूरी कर सकते हैं.

IPL 2025 के LSG का स्क्वाड यहां देखें: निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, अवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्ज़के.

Tagged:

Shardul Thakur LSG IPL 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर