अंबाती रायुडू ने फाइनल में वेस्टइंडीज की उड़ाई धज्जियां, इंडिया मास्टर ने जीता IML फाइनल, यहां देखें स्कोरकार्ड
Published - 17 Mar 2025, 05:07 AM

भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने भले क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो. लेकिन, उनका खेलना का आज भी अंदाज वही है.रविवार को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में खेला गया. इस खिताबी मुकाबले में अंबाती रायुडू मैच विनिंग पारी खेली. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी की शुरूआत करते हुए 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से सिर्फ इतनी गेंदों में 74 रन बना दिए. जिसके लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
Ambati Rayudu ने IML 2025 के फाइनल में खेली तूफानी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/17/HfmCfn9QL6YsLFVgA09z.jpg)
वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) इंडिया मास्टर्स की ओर पारी कप्तान सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरूआत करने आए. उन्होंने भारत को आक्रमक शुरुआत दिलाई. उन्होंने आते ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरु कर दी. अंबाती ने इस दौरान केवल 50 गेंदों का सामना किया और धमकेदार बैटिंग करते हुए 74 रन ठोक दिए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले. रायुडू की इस पारी के चलते इंडिया ने इंटरनेशन मास्टर्स लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
फाइनल में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से दी शिकस्त
संडे यानी विकेंड वाले दिन इंडिया मास्टर्स के खिलाड़ियों ने फैंस का दिन बना दिया. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट और 16 बॉल शेष रहते चारो खाने चित्त कर दिया. बता दें कि वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. इस लक्ष्य लके जवाब में बैटिंग करने उतरी भारत के धुरंधरों ने 17.1 ओवर्स में 4 विकेट खोलकर हासिल कर लिया. इस दौरान रायुडू ने 74, सचिन 25,गुरकीरत सिंह मान 14 और युवराज सिंह ने 13 रन बनाए. जबकि युसूफ पठान अपना खाता नहीं खोल सकें और स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत की जीत में नाबाद 16 रनों का योगदान दिया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/17/eU5qJPkFBNblcCQ3phvF.png)
यह भी पढ़े: बांग्लादेश से 3 मैचों की टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान, शमी-संजू को मौका
Tagged:
sachin tendulkar International Masters League Ambati Rayudu