बांग्लादेश से 3 मैचों की टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, सूर्या नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान, शमी-संजू को मौका
Published - 17 Mar 2025, 03:39 AM

बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन कप्तान को मिल सकती है कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/16/NNt8wpjhzzj6QK7Y3NTG.jpg)
फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के अनुसार भारत बांग्लादेश क्रिकेट टीम को इस साल सितंबर में भारत के दौरे आएगी. जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारत की ओर से नए कप्तान को देखा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश के खिलाफ आराम मिल सकता है उनकी जगह युवा सलामी बल्लेबाज को कप्तान चुना जा सकता है. गिल इससे पहल पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुने गए थे. भारत को उनकी कप्तानी में 4-1 से जीत मिली थी.
मोहम्मद शमी और संजू सैमसन की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को टी20 सीरीज में वापसी करने का मौका मिल सकता है. शमी चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 9 विकेट अपने नाम किए थे. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें वनडे के बाद टी20 प्रारूप में आजमा सकते हैं. इनके अलावा संजू सैमसन को भी चुना जा सकता है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में बैक टू बैक शतक बनाकर गर्दा उड़ा दिया था. संजू पारी की शुरुआत करते हुए अच्छी लय में दिखे थे. ऐसे में उन्हें बांग्लादेश के विरूद्ध भी अवसर दिया जा सकता है.
Tagged:
IND vs BAN shubman gill Mohammed Shami bcci