युजवेंद्र चहल से तलाक होने के बाद छलका धनश्री वर्मा का दर्द, बोलीं- "बहुत अकेला और इमोशनल फील....."
Published - 16 Mar 2025, 11:25 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अलग हो चुके हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपनी नई दोस्त आरजे महवाश के साथ दिखाई दिए थे। जिसके बाद धनश्री ने एक पोस्ट किया था कि हमेशा ही विमेंस को ब्लेम करने का फैशन रहा है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का एक वीडियो वायरल है। जिसमे वो काफी भावुक दिख रही है। साथ ही पैपराजी से धनश्री कहती हैं कि वो बहुत इमोशनल फील कर रही है। जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
धनश्री बोलीं बहुत इमोशनल फील कर रही
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। अब डांसर का एक वीडियो काफी चर्चा में है। जिसमें वो कहती हैं कि वो बहुत इमोशनल फील कर रही है। दरअसल, धनश्री अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हेप्पी के स्क्रीनिंग कार्यक्रम में भी नजर आईं।
जहां पर पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। साथ ही धनश्री से कहा कि आप दिखते रहा करिए। इस पर धनश्री पहले मुस्कुराकर धन्यवाद कहती हैं। फिर कहती हैं कि "वो बहुत इमोशनल फील कर रही है।" वीडियो देखकर फैंस इसे युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं। लेकिन वीडियो स्क्रीनिंग के दौरान का है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि धनश्री इवेंट की बात कर रही हैं।
धनश्री ने इंस्टा पर फिर वापस आए युजवेंद्र चहल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में युजवेंद्र चहल अपनी दोस्त आरजे महवाश के साथ दिखाई दिए थे। जिसके बाद पहले धनश्री (Dhanashree Verma) ने एक स्टेटस शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "हमेशा से ही विमेंस को ही ब्लेम करने का फैशन रहा है।" जिसे आरजे महवाश और चहल से जोड़कर देखा जा रहा था। इसके बाद धनश्री वर्मा की प्रोफाइल पर युजवेंद्र चहल की पुरानी तस्वीरों रिस्टोर हो गईं। जोकि काफी चर्चा में रहा। फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि दोनों में पैचअप हो गया है। लेकिन भले ही तस्वीरे वापस आ गईं हों, लेकिन धनश्री और युजवेंद्र चहल अभी भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते हैं।
नेहा कक्कड़ के साथ मनाया विमेंस डे
विमेंस डे के मौके पर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) नेहा कक्कड़ के साथ दिखाई दी थीं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 'केवल प्यार, दया और सम्मान हमेशा। आभार।' नेहा कक्कड़ ने भी धनश्री की पोस्ट पर रिएक्ट किया और लिखा, 'प्यार और पॉजिटिविटी से बढ़कर कुछ नहीं!'
देखें पोस्ट-
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल नहीं, बल्कि ये 2 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग, एक तो 3 साल रहा है कप्तान
Tagged:
yuzvender chahal Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal latest