IPL 2025 शुरू होने से पहले देखिए पॉइंट्स टेबल, टॉप-4 की रेस में 7 टीम, मुंबई-दिल्ली में कांटे की टक्कर

Published - 16 May 2025, 12:43 PM | Updated - 16 May 2025, 12:48 PM

Before IPL 2025 Re Start See Points Table Before Know Which Team Is In Race Of Play Off 1

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की दोबारा शुरुआत होने वाली है। 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का हर मैच प्ले-ऑफ के लिए अहम है। मौजूदा समय में कुल 7 टीमें अभी भी प्ले-ऑफ की रेस में शामिल हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स में कांटे की टक्कर है। कौन सी टीमें हुईं हैं बाहर? लीग के दोबारा शुरू होने से पहले जानिए क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल...

IPL 2025 की Top-4 टीमें

Before IPL 2025 Re Start See Points Table Before Know Which Team Is In Race Of Play Off

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रोक दिया गया था। लेकिन अब टूर्नामेंट की शुरुआत 17 मई से फिर से होने वाली है। मौजूदा समय में कुल 7 टीमें प्ले-ऑफ की रेस में शामिल हैं। वहीं, अगर टॉप-4 की बात करें, तो गुजरात टाइटंस टॉप पर है।

गुजरात ने 11 मैच में 8 जीत हासिल की हैं। 16 अंक के साथ टीम पहले पायदान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी 11 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत के 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने 12 मैच में 7 जीत के 14 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

ये तीन टीमें भी IPL 2025 प्ले-ऑफ की रेस में शामिल

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के अलावा भी तीन टीमें प्ले-ऑफ की रेस में शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 13 अंक के साथ पांचवे, केकेआर 12 मैच में 11 अंक के साथ छटवें और लखनऊ 11 मैच में 10 अंक के साथ सांतवें स्थान पर है।

ये तीनों टीमें भी अगर प्ले-ऑफ की रेस में शामिल हैं। पॉइंट्स टेबल को अगर देखें, तो भले ही मुंबई इंडियंस टॉप-4 में शामिल है, लेकिन टीम ने 12 मैच खेले हैं, जबकि दिल्ली ने 11 मैच ही खेले हैं, जिसके चलते इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है।

ये 3 टीमें IPL 2025 प्ले-ऑफ से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो गईं हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में 7 अकं के साथ आंठवें, राजस्थान रॉयल्स 12 मैच में 6 अंक के साथ नौवे और चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैच में 6 अंक के साथ दसवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- दोबारा शुरू हो रही लीग के पहले मैच में होगा बड़ा उलटफेर

Tagged:

Delhi Capitals Mumbai Indians Gujarat Titans IPL 2025 PUNJAB KINGS Royal Challengers Bengaluru