VIDEO: रोहित-विराट ने मचाया कोहराम, तो बुमराह ने तोड़े स्टम्प, एशिया कप के लिए भारत की प्रैक्टिस देख खौफ में पाकिस्तान

Published - 29 Aug 2023, 07:36 AM

Rohit Sharma-Virat Kohli ने मचाया कोहराम, तो बुमराह ने तोड़े स्टम्प, एशिया कप के लिए भारत की प्रैक्टि...

विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी इस समय बेंगलुरु में एशिया कप 2023 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अलूर में भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप चल रहा है, जिसमें खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए पसीना बहा रहे हैं। इस दौरान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी अपने बल्ले से कोहराम मचाया, जबकि जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते दिखे। वहीं, टीम इंडिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Virat Kohli के बल्ले ने मचाया कोहराम

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि बेंगलुरु में जारी टीम इंडिया के प्रेक्टिस कैंप का है। बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर एशिया कप 2023 के लिए जमकर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।

इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले ने भी कोहराम मचाया। पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी प्रेक्टिस सेशन के दौरान आग उगलता नजर आया। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों को ऐसे बल्लेबाजी करते हुए देख फैंस खुशी से झूम उठे। महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

जसप्रीत बुमराह ने की कातिलाना गेंदबाजी

jasprit bumrah

विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए दिखे। आयरलैंड दौरे के जरिए वापसी करने वाले इस गेंदबाजी ने प्रेक्टिस सेशन में भी उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं, तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे केएल राहुल के बल्ले से भी दनदनाते हुए शॉट्स देखने को मिले।

आईपीएल 2023 में चोटिल हो जाने के बाद से ही केएल राहुल रेस्ट पर थे। इनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। उन्हें फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चोट आ गई थी और उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा।

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा