वीडियो: पिछले मैच के हीरो टॉम लाथम को आउट करने के बाद अक्षर पटेल ने की ये शर्मनाक हरकत

Published - 25 Oct 2017, 05:35 PM

खिलाड़ी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आज दूसरा मैच पुणे में खेला गया हैं. टॉस जीत कर न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. वही भारत ने टीम में बदलाव करते हुए आज कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह दी. वही न्यूज़ीलैण्ड ने टीम में कोई भी बदलाव नही किया.

न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत रही ख़राब

PHOTO CREDIT:BCCI

न्यूज़ीलैण्ड की शुरुआत आज कुछ खास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल सिर्फ 10 रन बना के भुवी का शिकार बन गए. वही केन विलियमसन भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बना के आउट हो गए. उन्हें बूमराह ने आउट किया. वही खतरनाक बल्लेबाज़ मुनरो भी 11 रन बना के आउट हो गए. आज टेलर भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 21 रन बना के आउट हो गए.

PHOTO CREDIT:BCCI

लाथम और हेनरी ने संभाला

PHOTO CREDIT:BCCI

58 रन पर चार विकेट गिरने के बाद लाथम और हेनरी ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 60 रन की साझेदारी की. खतरनाक होती इस साझेदारी को अक्षर ने तोडा. उन्होंने लाथम को 38 रन पर आउट किया.

जोश में दी दी गाली

पारी के 29.1 ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में लाथम बोल्ड हो गए. जिसके बाद लाथम को बोल्ड करने के बाद अक्षर पटेल ने जोश में लाथम को गाली दे दी. हालाँकि लाथम ने इस पर कुछ भी नही कहा और वो चुपचाप ड्रेसिंग रूम में चले गए.

ये देखिये विडियो

https://twitter.com/FaizalKhan4201/status/923129856564400128?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D152138%26action%3Dedit