IPL 2025 ऑक्शन खत्म होते ही CSK पर टूटा दुखों का पहाड़, अब फिक्सिंग के मामले में बैन होगी फ्रेंचाइजी

CSK: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का मेगा ऑक्शन काफी शानदार रहा। लेकिन अब फ्रेंचाइजी पर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ये मामला टीम के फिक्सिंग से जुड़ा है...

author-image
Nishant Kumar
New Update
As soon as the IPL 2025 auction ended a mountain of sorrow fell on CSK now the franchise will be banned in case of fixing

CSK: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का मेगा ऑक्शन काफी शानदार रहा। नीलामी बाजार में चेन्नई ने कुल 25 खिलाड़ियों को खरीदा। इनमें कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो टीम को एक बार और खिताब दिलाने का दम रखते हैं। टीम अपनी खरीद से काफी खुश है। लेकिन इस खुशी के बीच टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एमएस धोनी की टीम पर मैच फिक्सिंग और अंपायरिंग के साथ सांठ-गांठ करने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। जिसके चलते एक बार फिर फ्रेंचाइजी बैन का सामना करने वाली है? क्या है पूरा मामला डालते हैं इस पर एक नजर....

फिक्सिंग के लपेटे में फिर आई CSK टीम  

CSK Squad Analysis

पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अध्यक्ष ललित मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में BCCI के पूर्व सचिव और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दावा किया गया है कि श्रीनिवासन इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई के मैचों में चेन्नई के अंपायरों की नियुक्ति कर रहे थे। इतना ही नहीं ललित मोदी ने खेल जगत में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है कि आईपीएल नीलामी में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए फिक्सिंग की गई थी।

"श्रीनिवासन को आईपीएल पसंद नहीं था"- ललित मोदी

ललित मोदी ने हाल ही में यूट्यूब चैनल राज शमनी से बातचीत करते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किये। उन्होंने बात करते हुए कहा,

एन श्रीनिवासन (CSK के मालिक) को आईपीएल पसंद नहीं था। उन्हें नहीं लगता था कि आईपीएल सफल होगा, लेकिन जब आईपीएल को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, तो हर कोई इसमें शामिल हो गया। वह बोर्ड के सदस्य और सचिव भी थे, इसलिए वह मेरे सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी थे। जब मैंने उनके खिलाफ आवाज उठाई, तो उन्होंने कई काम किए, मैच फिक्सिंग की। 

"मैच में अंपायर नियुक्त किए"- ललित मोदी

ललित मोदी ने कहा,

"मैंने इसके बारे में कुछ नहीं सोचा था। लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वे चेन्नई (CSK) के मैचों में सीएसके के मैचों के लिए चेन्नई के अंपायर नियुक्त कर रहे थे, जो मेरे लिए एक समस्या थी। इसे फिक्सिंग कहते हैं, इसलिए जब मैंने इस मामले को उजागर करने की कोशिश की, तो वे पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गए।"

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदने के लिए फिक्सिंग हुई

ललित मोदी ने श्रीनिवासन पर इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली फिक्सिंग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा,

उन्होंने हर दूसरी टीम से कहा कि वे खिलाड़ी (एंड्रयू फ्लिंटॉफ) के लिए बोली न लगाएं। मोदी ने कहा कि वे फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में चाहते हैं, लेकिन श्रीनिवासन यह दिखाना चाहते थे कि नीलामी में ही उन्हें टीम में खरीद लिया गया है। मैंने फ्लिंटॉफ को श्रीनिवासन द्वारा नीलाम किए जाने की अनुमति दी। हां, हमने ऐसा किया। इसमें कोई संदेह नहीं है, हर टीम को इस बात की जानकारी थी। श्रीनिवासन आईपीएल शुरू नहीं होने दे रहे थे, वे एक बड़ी बाधा थे। इसलिए मैंने सभी से कहा कि वे एंड्रयू फ्लिंटॉफ के लिए बोली न लगाएं।

आपको बता दें ये आरोप बेहद गंभीर हैं। अगर बीसीसीआई इस पर कोई एक्शन लेते ही और जांच की कमेटी बैठाती है तो चेन्नई के लिए समस्या खड़ी हो जाएगी। इससे पहले भी फिक्सिंग के मामले में सीएसके 2 साल का बैन झेल चुकी है। यदि दोबारा ऐसा होता है तो ना सिर्फ फ्रेंचाइजी के लिए बल्कि फैंस के लिए भी ये बड़ा झटका साबित होगा।

ये भी पढ़िए : स्टीव स्मिथ के खुले भाग्य, इस टीम को आया तरस, IPL 2025 में अपने लिए दल में कर लिया शामिल

csk N Srinivasan Lalit Modi IPL 2025