Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ को पिछले तीन सालों से IPL में कोई खरीददार नहीं मिला है। 2022 से ही वे अनसोल्ड हैं। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है। लेकिन अब उनकी किस्मत रातों-रातों खुलने वाली है। आईपीएल में लंबा समय दे चुके स्मिथ को अनुभव की कमी नहीं है, यही कारण है कि अनसोल्ड होने के बावजूद उन पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलने को तैयार हैं। किस फ्रेंचाइजी में चमकेगी उनकी किस्मत, जानते हैं इस खबर में....
IPL 2025 में स्टीव स्मिथ के एंट्री!
मालूम हो कि पिछले साल इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को मिनी ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन IPL 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले जेसन रॉय के नाम वापस लेने की वजह से KKR ने फिल साल्ट को अपने साथ जोड़ लिया। फिर साल्ट ने जो किया, उसकी गवाह दुनिया है। उन्होंने 14 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाकर KKR को फाइनल में पहुंचाया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के साथ ऐसा हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स में मिल सकती है एंट्री
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के आईपीएल में शामिल होने की यह सिर्फ संभावना नहीं है। ऐसा होने के काफी चांस हैं। क्योंकि पिछले सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में अगर इस बार भी उनकी टीम में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो स्मिथ को मौका मिल सकता है। क्योंकि इस टीम में बल्लेबाजों की भी कमी है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो स्मिथ को चुना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन शानदार
गौरतलब है कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई मौका नहीं मिल रहा है। लेकिन पिछले साल यूएस लीग में उन्होंने वॉशिंगटन फ्रीडम की कप्तानी की थी और टीम को खिताब जिताया था। यह एकमात्र मौका है जब उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 56 की औसत से कुल 336 रन बनाए। उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 88 रन रहा। जाहिर है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन शानदार है।
ये भी पढ़िए : ऑक्शन खत्म होते ही काव्या मारन ने किया नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी