दारु ने बर्बाद कर दिया इस भारतीय बल्लेबाज का करियर, सुबह से लेकर शाम तक रहता टल्ली
Published - 14 Feb 2025, 11:26 AM

Team India: जैसा कि हम सब जानते हैं शराब पीना अपने लिए तो हानिकारक है ही, साथ ही परिवार के लिए भी बहुत हानिकारक है. भारतीय सरकार द्वारा विज्ञापन भी चलाया जाता है कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से बचे. उसके बावजूद भी लोग शराब का सेवन पानी की तरह कर रहे है. ना जाने कितने परिवार शराब की वजह से बर्बाद हो गए. शराब की लत ने आम आदमी को नहीं बल्कि महान हस्तियों को भी बेकार कर चुकी है, हम आपको इस लेख में ऐसे टीम इंडिया (Team India) के बारे में बता रहे हैं. उस खिलाड़ी की हालात शराब की वजह से बद से बदतर हो चली है. आइए आपको उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
शराब की लत ने Team India के इस खिलाड़ी को किया बर्बाद!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/ebsumjuwS7CWKl8wUOJB.png)
शराब की लत से मानशिक ही नहीं बल्कि शरीरिक नुकसान भी बहुत ज्यादा है. टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी शराब पीने के बड़ा शौक रहा है. उस शौक ने उनकी जीवन को पूरी तरह ने नष्ट कर दिया है. हम बात कर रहे है सचिन तेंदुलकर के प्रिय मित्र विनोद कांबली की, जो उनके बचपन के मित्र है. शुरूआती दिनों में उनके साथ क्रिकेट खेल, कुछ समय तक टीम में भी साथ खेलते हुए दिखाई पड़े. लेकिन, विनोद कांबली अपनी गलत हरकतों की वजह से कहां है, किसी से यह बात छिपी नहीं है.
शराब ने उनके शरीर को कहीं का नहीं छोड़ा है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह खुद से चल भी नहीं पा रहे थे. जिसके बाद कुछ तस्वीर सामने आई थी, जिसमें देखा गया कि वह अस्पताल में भरती है. बता दें विनोद कांबली ने 2022 में 'मिड-डे' टैब्लॉयड को दिए एक साक्षात्कार दिया था. जिसमें उन्होंने इस बात को खुद स्वीकर किया था वह शराब पीते हैं. बता दें कि उनके बारे में ऐसी खबरे हैं कि कांबली के पास ईलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं है. वह अपने करीबी और बीसीसीआई से चंदा जुटा रहे हैं.
शराब के नशे में पीटने पर पत्नी दर्ज करवा चुकी है FIR
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली क्रिकेट के स्टारडर्म को सही ढंग से हैंडल नहीं कर पाए. उनके करियर में काफी उतार चढ़ाव आए. 1996 में वर्ल्ड में उनके ऊपर फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगे. श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइल में मिली हार के लिए बड़ा जिम्मेदार ठहराया गया. वहीं दूसरी ओर उनका परिवारिक जीवन में काफी कलेश रहा है.
सिर्फ इसकी वजह विनोद कांबली की शराब की लत है. उन्होंने कई बार अपनी पत्नी के साथ शराब के नशे में मारपीट की. बता दें कि साल 2023 की बात है जब उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौच ही नहीं कि बल्कि शराब के नशे में पीटाई भी कर दी. मामला इतना बढ़ गया था कि उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट ने कांबली के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी थी.