चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम के ऐलान की डेडलाइन खत्म होते ही टीम को लगा बड़ा झटका, अब ये खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

Published - 14 Feb 2025, 10:27 AM

After deadline for announcing team for Champions Trophy 2025 ended New Zealand got blow fast bowler...
Champions Trophy 2025 के लिए टीम के ऐलान की डेडलाइन खत्म होने के बाद टीम को लगा बड़ा झटका, अब ये तेज गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है, महज 5 दिन का समय बाकी है. इस महाटूर्नामेंट के लिए टीमों ने पाकिस्तान पहुंचना शुरू कर दिया है. अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम पहले से त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है. भारत भी आने वाले 1 से 2 दिनों में दुंबई के लिए उड़ान भर लेगी. लेकिन, उससे पहले एक निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जसप्रीत बुमराह के बाद यह खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो गया है। ये मामला अब सामने आया है जब टीम के ऐलान और बदलाव की हेडलाइन खत्म हो गई है।

Champions Trophy 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका

Champions Trophy 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका
Champions Trophy 2025 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी2025 (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल खिलाड़ियों का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कप्तान पैट कमिंस समेत 5 खिलाड़ी बाहर हो गए. टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बुरी नजर लग गई. बता दें कि पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स (Ben Sears) हैम्सट्रिंग के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर 30 साल के जैकब डफ़ी (Jacob Duffy) को चुना है.

जैकब डफ़ी का कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

बेन सियर्स (Ben Sears) के बाहर होने के बाद अचानक जैकब डफ़ी (Jacob Duffy) की किस्मत अचानक चमक गई है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी2025 (Champions Trophy 2025) के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड में चुना गया है. जैकब डफ़ी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के रूप में 1 टेस्ट मैच खेला था. जिसमें उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें कोई विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके अलावा 17 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें 19 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे.

रचिन रवींद्र भी हो सकते हैं बाहर!

त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र चोटिल हो गए थे. वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में खराब रोशनी की वजह से गेंद को सही ढंग से जज नहीं कर पाए थे. जिसकी वजह से गेंद उनके सीधा माथे पर जा लगी. इस दौरान वह लहूलुहान हो गए. उन्हें गंभीर चोटें आई थी इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन, वो स्क्वॉड का हिस्सा हैं और खेलने के लिए इस टूर्नामेंट में तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को लगा और बड़ा झटका, अब ये 25 वर्षीय ऑलराउंडर हुआ IPL 2025 से बाहर, 19 साल के इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Tagged:

Champions trophy 2025 New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.