मुंबई इंडियंस को लगा और बड़ा झटका, अब ये 25 वर्षीय ऑलराउंडर हुआ IPL 2025 से बाहर, 19 साल के इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
Published - 14 Feb 2025, 06:49 AM

Table of Contents
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरू 21 मार्च से हो सकती है.इस टूर्नामेंट के शुरु होने में 1 महीने से भी कम का समय बचा है. उससे पहले सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. लेकिन, उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खेमे से एक निराश कर देने वाली बड़ी खबर सामने आ रही है कि 25 वर्षीय ऑलराउंडर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. जबकि एक 19 साल के खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है. जिसे रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है.
Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/14/TVC3ObTJwZRjZbXMFN9p.png)
आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में अभी करीब 1 महीने का समय बाकी है. लेकिन, उससे वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025 )की शुरूआत 14 फरवरी से हो चुकी है. लेकिन,डब्लूपीएल शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है. एमआई की तेज गेंदबाजपूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो चुकी है.
MI ने अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता को चुना रिप्लेसमेंट
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने पूजा वस्त्रकर के बाहर होने पर रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. MI ने अंडर-19 टी20 विश्व कप विजेता परुनिका सिसोदिया (Parunika Sisodia) को प्रतिस्थापन के रूप में चुना है. बता दें कि मुंबई की टीम ने उन्हें परुनिका सिसोदिया को 10 लाख रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. सिसोदिया WPL में मुंबई की जर्सी में खेलने के लिए काफी उत्साहित है.
अंडर-19 टी20 विश्व कप में झटके थे 17 विकेट
परुनिका सिसोदिया (Parunika Sisodia) महज 10 साल की है. वह बाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज है. अपनी फिरकी से बड़े से बड़े बल्लेबाज को चकमा देने में माहिर है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने फाइनल में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 3 विकेट चटकाए थे. बता दें कि रुनिका सिसोदिया पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट लेने में कामयाब रही है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होता कि WPL 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कैसा प्रदर्शन करती है.
Mumbai Indians का अपडेट स्क्वाड: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, नताली साइवर, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, अमनदीप कौर, एस. सजना, कीर्तना, नादिन डी क्लर्क, जी. कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी और परुनिका सिसौदिया।
Tagged:
Mumbai Indians Pooja Vastrakar WPL